Train Cancelled List : रेलवे ने अब इन जोन की ट्रेनों को किया रद्द, कई रूटों को किया डायवर्ट

Indian Railways : रेलवे ने ठंड और कोहरे के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है.वहीं कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. यात्रा पर जाने वाले हैं तो रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें.

Train Cancelled List On 26 December : भारतीय रेलवे यात्रियों के सफर को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फैसले लेती है. लोगों को सफर के दौरान किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो इसके लिए नई-नई योजनाएं चलाई जाती हैं. लेकिन कई बार रेलवे ट्रेनों को रद्द और रूटों को डायवर्ट भी करता है, ऐसा किसी वजह से ही किया जाता है. अब रेलवे ने कुछ ट्रेनों को फिर से कैंसिल कर दिया है. अगर आप मंगलवार 26 दिसंबर को यात्रा पर जाने वाले हैं तो रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें.

पश्चिम रेलने ने ट्रेनों को किया कैंसिल

पश्चिम रेलवे ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पोस्ट में ट्रेनों को रद्द करने की जानकारी दी. उत्तर रेलवे ने कहा कि राजपुरा-बठिंडा सेक्शन में ट्रैक दोहरीकरण का काम जारी होने के कारण कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. वहीं कुछ ट्रेनों का संचालन 16 जनवरी 2024 तक बंद रहेगा. ट्रेन नंबर 04548 बठिंगा-अंबाला छावनी एक्सप्रेस स्पेशल को 16 जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है. वहीं कई ट्रेनों को डायवर्ट करने का भी फैसला लिया गया है.

इन जोन की ट्रेन भी हुई कैंसिल

दक्षिण रेलवे के विजयवाड़ा डिवीजन में 27 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2024 के बीच निर्माण कार्य चलने वाला है. इस वजह से रेलवे ने पूरी तरह से इस रूट पर आने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे ने गाड़ी संख्या 09630 फुलेरा-जयपुर एक्सप्रेस को 27 दिसंबर तक पूरी तरह से रद्द करने का फैसला किया है. रेलवे कोहरे की वजह से लगातार ट्रेनों को रद्द कर रहा है.

calender
26 December 2023, 08:31 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो