Train Cancelled : रेलवे ने फिर से 9 ट्रेनों को किया रद्द, मिचौंग तूफान के कारण लिया फैसला

Train Cancelled List Today : आज दक्षिण रेलवे ने चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण 9 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. पैसेंजर्स को किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए रेलवे ने रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है.

Cyclone Michaung Update : देश में रोजाना हजारों की संख्या में लोग ट्रेनों में सफर करते हैं. एक बड़ी आबादी के लिए रेलवे आम लोगों की जिंदगी का बड़ा हिस्सा है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से नई-नई योजना की शुरुआत की जाती है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है, जिससे लोगों को परेशनी हो रही है. शुक्रवार 8 दिसंबर को दक्षिण रेलवे ने चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण एक बार फिर से ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

9 ट्रेनों किया कैंसिल

दक्षिण रेलवे ने शुक्रवार को 9 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. पैसेंजर्स को किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए रेलवे ने रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है. बता दें कि आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में मिचौंग के कहर को देखकर यह निर्णय लिया गया है. इस बारे में दक्षिण रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर जानकारी दी है.

देखिए कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

* ट्रेन संख्या 16090 जोलारपेट्टै- एमजीआर चेन्नई सेंट्रल येलागिरी एक्सप्रेस 8 दिसंबर के लिए रद्द है.

* गाड़ी नंबर 16053 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल- तिरुपति एक्सप्रेस भी आज कैंसिल है.

* ट्रेन नंबर 16054 तिरुपति-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस को भी आज के लिए रद्द किया गया है.

* आज गाड़ी संख्या 16057 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-तिरुपति एक्सप्रेस 8 दिसंबर को पूरी तरह रद्द है.

* ट्रेन नंबर 16058 तिरुपति-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल को भी आज कैंसिल किया गया है.

* ट्रेन संख्या 12077 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-विजयवाड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस आज रद्द है.

* ट्रेन संख्य़ा 12078 विजयवाड़ा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल जनशताब्दी में आज सेवा में नहीं रहेगी.

* गाड़ी संख्या 12689 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नागरकोविल वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को शुक्रवार के लिए रद्द किया गया है.

* ट्रेन नंबर 12590 नागरकोविल-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 10 दिसंबर को भी रद्द रहेगी.

calender
08 December 2023, 09:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो