Train Delayed : रेलवे पर कोहरे और कड़ाके की ठंड का दिखा असर, तय समय से 7 घंटे तक लेट चल रही ट्रेनें

Train Delayed Due To Fog : कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनें निर्धारित समय से 7 घंटे तक देरी से चल रही हैं. वहीं भारी संख्या में फ्लाइट प्रभावित रहीं.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Train Delayed Due To Fog : देश भर में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा छाया हुआ है और शीतलहर चल रही है. ठंड का असर अब रेलवे पर भी देखने को मिल रहा है. गुरुवार 28 दिसंबर को दूसरे दिन ट्रेनों की रफ्तार धीमी रही जिसकी वजह से दिल्ली आने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनें निर्धारित समय से 7 घंटे तक देरी से चल रही हैं. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे की वजह से हवाई सफर भी प्रभावित हुआ है. IGI एयरपोर्ट पर आने जाने वाली भारी संख्या में फ्लाइट प्रभावित रहीं.

रेलवे ने दी जानकारी

रेलवे ने ट्रेनों के देरी से चलने पर अपना बयान दिया है. रेलवे ने बताया कि उत्तर भारत में घना कोहरा छाया हुआ है. गुरुवार को दूसरे दिन विजिबिलिटी सही नहीं होने की वजह से कई जगह पर लोकोपायलट को सिग्नल तक दिखाई नहीं दे रहा है. इसके कारण ट्रेनें धीरे-धीरे चल रही हैं. रेलवे का कहना है कि यात्रियों को सुरक्षित सफर कराना हमारी प्राथमिकता है. यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर परेशानी न हो इसके लिए विलंब से चल रही ट्रेनों की समय-समय पर स्टेशनों पर जानकारी दी जा रही है.

देरी से चल रही ये ट्रेनें

प्रयागराज-नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस (12417), भागलपुर-आनंदविहार विक्रमशिला एक्सप्रेस (12367), संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस (12393), कानपुर नई दिल्ली, श्रमशक्ति (12451), हावड़ा नई दिल्ली राजधानी (12301), जम्मू तवी नई दिल्ली राजधानी (12426), झेलम एक्सप्रेस (11078), वास्को निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस (12779) आदि सहित कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

calender
28 December 2023, 09:40 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो