शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी ने लगाई छलांग, ये स्‍टॉक चमके

Stock market: शेयर बाजार में टॉप 30 शेयरों में से 29 शेयर शानदार तेजी दिखा रहे हैं और 1 शेयर गिरावट पर हैं. सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी में जबरदस्त उछाल देखी जा रही हैं. बता दें कि सन फार्मा के शेयर में सबसे ज्‍यादा तेजी आई है. वहीं पावरग्रिड के शेयर में गिरावट देखने को मिली.

Stock market:  इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार ने जबरदस्त तेजी दिखाई. कल की गिरावट के बाद आज बाजार में सुधार हुआ. सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी में उल्लेखनीय तेजी देखी गई, जबकि फार्मा और अडानी ग्रुप के शेयरों ने प्रमुख योगदान दिया.

सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार उछाल

निफ्टी 50: 210 अंकों की बढ़त के साथ 24,000 के पार पहुंच चुका है
सेंसेक्स: 752 अंकों की तेजी के साथ 79,740 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है
बैंक निफ्टी: 173 अंकों की बढ़त के साथ 52,000 के ऊपर कारोबार कर रहा है

फार्मा और अडानी ग्रुप के शेयरों में चमक

फार्मा सेक्टर: सन फार्मा के शेयरों में 2% से अधिक तेजी आई है
अडानी ग्रुप: अडानी के सभी शेयरों में तेजी देखी गई। अडानी ग्रीन एनर्जी 12% और अडानी एनर्जी सॉल्यूशन 9% चढ़े
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1% से अधिक बढ़े
बीएसई के टॉप शेयरों का प्रदर्शन
बीएसई सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से 29 शेयर बढ़त में हैं, जबकि सिर्फ 1 शेयर गिरावट में है. वहीं, पावरग्रिड का शेयर गिरावट पर है. भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने बाजार को मजबूत किया. 

NSE पर शेयरों की स्थिति

NSE के 910 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, 2,316 में से 1,347 शेयरों में तेजी आई. 44 शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचे, जबकि 5 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर. 57 शेयरों में अपर सर्किट और 16 शेयरों में लोअर सर्किट लगा. 

इन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

अडानी ग्रीन एनर्जी: 12% चढ़कर 1,214 रुपये पर
अडानी एनर्जी सॉल्यूशन: 9% चढ़कर 798 रुपये पर
एलआईसी: 3% बढ़त पर
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: 2.48% चढ़ा
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स: 2% बढ़कर 4,600 रुपये पर
बीएसई लिमिटेड: 2% से ज्यादा चढ़ा
एपीएल अपोलो: 2% की बढ़त
पिरामल फार्मा: 6% चढ़ा
जी एंटरटेनमेंट: 4% से ज्यादा बढ़ा
एगिस लॉजिस्टिक्स: 4% की तेजी

कल क्यों आई थी गिरावट?

गुरुवार को बाजार में गिरावट के पीछे अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा रेट कटौती की संभावना प्रमुख कारण रही. इसके चलते भारतीय आईटी शेयरों पर दबाव पड़ा. सेंसेक्स, 1,400 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी 350 अंकों की गिरावट के साथ 24,000 के नीचे पहुंच गया. 
 

calender
29 November 2024, 12:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो