ट्रंप के टैरिफ से महंगा हुआ iPhone! 40% तक बढ़ सकती हैं कीमतें
Trump tariff Impact on iPhone: iPhone की कीमतों में भारी उछाल की आशंका जताई जा रही है. डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए नए टैरिफ का असर एप्पल पर साफ दिख सकता है, जिससे iPhone मॉडल्स की कीमतें 40% तक बढ़ सकती हैं. ऐसे में iPhone खरीदना आम उपभोक्ताओं के लिए और भी महंगा सौदा साबित हो सकता है.

Trump tariff Impact on iPhone: अगर आप नया iPhone खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके बजट पर बड़ा असर पड़ सकता है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीनी आयात पर लगाए गए टैरिफ का सीधा प्रभाव एप्पल के लोकप्रिय iPhone मॉडल्स पर देखा जा सकता है. इससे इनकी कीमतों में जबरदस्त इजाफा होने की आशंका है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर एप्पल टैरिफ के चलते बढ़ी लागत का भार ग्राहकों पर डालता है, तो iPhone की कीमतों में 30% से लेकर 40% तक की बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में iPhone खरीदना आम उपभोक्ताओं के लिए और भी महंगा सौदा साबित हो सकता है.
चीन में मैन्युफैक्चरिंग पर टैरिफ का सीधा असर
iPhone का निर्माण मुख्यतः चीन में होता है, और ट्रंप प्रशासन द्वारा चीनी आयातों पर लगाए गए टैरिफ ने एप्पल की विनिर्माण लागत को बढ़ा दिया है. इस परिस्थिति में कंपनी के पास दो ही विकल्प हैं—या तो वह इस अतिरिक्त खर्च को खुद वहन करे, या इसे उपभोक्ताओं पर लाद दे.
43% तक बढ़ सकते हैं दाम
वर्तमान में एप्पल का सबसे सस्ता मॉडल iPhone 16 अमेरिका में 799 डॉलर (लगभग 68,000 रुपये) में उपलब्ध है. यदि टैरिफ की लागत इसमें जोड़ी जाती है, तो इसकी कीमत लगभग 1,142 डॉलर (करीब 97,000 रुपये) तक पहुंच सकती है, जो कि 43% की भारी बढ़ोतरी होगी. iPhone 16 Pro Max जैसे हाई-एंड मॉडल की बात करें, जिसमें 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन और 1 टेराबाइट स्टोरेज दी गई है, उसकी कीमत लगभग 2,300 डॉलर (लगभग 2 लाख रुपये) तक जा सकती है.
बिक्री पर पड़ सकता है असर
अगर एप्पल टैरिफ की पूरी लागत ग्राहकों से वसूलता है, तो इसकी बिक्री पर गंभीर असर पड़ सकता है. ऐसी स्थिति में ग्राहक सैमसंग जैसे ब्रांड की ओर रुख कर सकते हैं, जिसके अधिकांश स्मार्टफोन चीन के बाहर निर्मित होते हैं और उन पर टैरिफ का असर भी कम होता है.