score Card

ट्रंप का टैरिफ ऐलान, शेयर बाजारों में मच गई धूम! लेकिन 90 दिन बाद क्या होगा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर 90 दिन के लिए रोक लगाने का ऐलान किया और इससे वैश्विक शेयर बाजारों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. एसएंडपी 500 से लेकर जापान के निक्केई तक सभी प्रमुख बाजारों में तेजी आई. हालांकि निवेशक अभी भी यह सोच रहे हैं कि 90 दिन बाद क्या होगा. जानें, इस फैसले के बाद बाजार में क्या बदल सकता है!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Trump Tariff Announcement: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक 90 दिनों के लिए आयात शुल्क यानी टैरिफ पर रोक लगाने का ऐलान किया और इससे शेयर बाजारों में हलचल मच गई. ट्रंप का यह कदम बाजारों के लिए एक राहत की खबर बनकर आया और बुधवार को अमेरिकी और एशियाई शेयर बाजारों में जबरदस्त उछाल देखा गया. इस घोषणा के बाद एसएंडपी 500 ने 2008 के बाद से सबसे बड़ी एक दिन की बढ़त हासिल की और बाजार में उत्साह फैल गया.

टैरिफ पर 90 दिन के लिए रोक, डॉलर और बॉन्ड पर असर

ट्रंप ने यह घोषणा की कि चीन से आयात पर शुल्क 125% बढ़ाने के अलावा कई देशों पर लगे टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक दिया जाएगा. इस फैसले से निवेशकों को राहत मिली और बाजार में तेजी आई. एसएंडपी 500 में 9.5% की बढ़त हुई, नैस्डैक 12.2% ऊपर गया और डाऊ जोंस ने 7.87% की उछाल दर्ज की. इसके बाद डॉलर भी मजबूत हुआ और ट्रेजरी बॉन्ड की कीमतों में गिरावट पर भी विराम लग गया.

ट्रंप के इस फैसले से पहले डॉलर कमजोर था, लेकिन बाद में येन और स्विस फ्रैंक के मुकाबले 1% से अधिक मजबूत हो गया. इसके अलावा 10 साल के ट्रेजरी बॉन्ड का रिटर्न भी 4.328% पर पहुंच गया. इस घोषणा से कच्चे तेल की कीमतों में भी उछाल आया. ब्रेंट क्रूड 4.23% बढ़कर $65.48 प्रति बैरल और WTI 4.65% बढ़कर $62.35 प्रति बैरल हो गया.

भारत में शेयर बाजार पर असर नहीं

हालांकि, 10 अप्रैल को भारत में शेयर बाजार में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी क्योंकि इस दिन महावीर जयंती का अवकाश है. इसलिए, भारतीय शेयर बाजार पर इसका कोई असर नहीं देखा जाएगा.

ग्लोबल मार्केट्स में उछाल

ट्रंप के ऐलान के बाद वैश्विक बाजारों में भी उत्साह देखने को मिला. यूरोपीय शेयर बाजारों में STOXX 600 में 3.5% की गिरावट के बावजूद, अमेरिकी शेयर बाजारों ने जबरदस्त तेजी पकड़ी. जापान के निक्केई इंडेक्स ने 10% से अधिक का उछाल दर्ज किया. दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक 5.4% बढ़ा और ऑस्ट्रेलिया के S&P/ASX 200 फ्यूचर्स इंडेक्स में 7% की वृद्धि का संकेत मिला. यह मार्च 2020 के बाद से इस इंडेक्स का सबसे बड़ा लाभ होगा.

क्या 90 दिन बाद होगी वही स्थिति?

हालांकि, कुछ निवेशक अब भी चिंतित हैं कि 90 दिन बाद क्या होगा, क्योंकि इस अवधि के बाद की स्थिति पर अभी कोई स्पष्टता नहीं है. डॉयचे बैंक के विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि ट्रंप के टैरिफ पॉलिसी पर बाजार का भरोसा डगमगा सकता है, जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता बढ़ सकती है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले कुछ हफ्तों में कंपनियों के नतीजे क्या आते हैं, खासकर बड़ी कंपनियों के जैसे जेपी मॉर्गन. इसके बाद निवेशक बाजार की सेहत का सही आकलन कर सकेंगे.

calender
10 April 2025, 09:14 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag