केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुड़गांव में हुडा सिटी सेंटर-साइबर सिटी मेट्रो परियोजना को दी मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी, गुरुग्राम तक स्पर से द्वारका एक्सप्रेसवे तक मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी दी है
हाइलाइट
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुड़गांव में हुडा सिटी सेंटर-साइबर सिटी मेट्रो परियोजना को दी मंजूरी
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज बुधवार को हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी गुरुग्राम तक मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी दे दी है, जिसमें द्वारका एक्सप्रेसवे कुल 28.5 किलोमीटर है। परियोजना की लागत 5,452 करोड़ रुपये आंकी गई है और इसके 4 साल में पूरा होने की उम्मीद है।
Union Cabinet approves HUDA City Centre-Cyber City metro project in Gurgaon
— ANI Digital (@ani_digital) June 7, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/05xzSodZWD#MetroTrain #Gurugram #CyberCity #UnionCabinet pic.twitter.com/GCC0GHSfQg
नई मेट्रो लाइन न्यू गुरुग्राम और ओल्ड गुरुग्राम के बीच कुल 27 स्टेशनों के साथ चलेगी, जो रेलवे स्टेशन से जुड़ेगी, जिसका उद्देश्य इसे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ना है।
परियोजना योजनाओं में बदलाव के कारण गुरुग्राम मेट्रो परियोजना करीब 5 सालों से रुकी हुई है। मेट्रो रूट में सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-72A, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज 6, सेक्टर-10, सेक्टर-37, बसई गांव, सेक्टर-9, सेक्टर-7, सेक्टर-4, सेक्टर-5, अशोक विहार, सेक्टर-3, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर-23A, सेक्टर-22, उद्योग विहार फेज-4, उद्योग विहार फेज-5 और साइबर सिटी में स्टेशन होगा।
निविदा दस्तावेज के अनुसार, हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक और पालम विहार से गुजरने वाली मुख्य लाइन 26.65 किलोमीटर लंबी होगी, जबकि बसई गांव से द्वारका एक्सप्रेसवे तक की लंबाई 1.85 किलोमीटर होगी।
हरियाणा सरकार ने प्रस्तावित गुरुग्राम मेट्रो और दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के बीच कनेक्टिविटी को सुविधाजनक बनाने के लिए पालम विहार से द्वारका सेक्टर 21 तक मेट्रो लिंक बनाने का भी प्रस्ताव दिया है।