UP Petrol Diesel Price : शनिवार सुबह 6 बजे से पेट्रोल और डीजल के नए दाम देखे गए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है. कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के मुताबिक भारत में ईंधन की कीमत को फिर से तय किया गया है. पेट्रोल–डीजल की कीमतों में यदि गिरावट या बढ़ोतरी देखी जाती हैं तो सुबह 6 बजे तक इसके दाम जारी कर दिए जाते हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ ही प्रदेश के प्रमुख शहरों वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर में तेल के दामों में बदलाव देखा गया है.
आप यदि चाहे तो घर बैठे ही पेट्रोल डीजल के दामों के बारे में पता लगा सकते हैं. लेकिन आप तभी पता लगा सकते जब खुद आप इंडियन ऑयल के उपभोक्ता हैं. जानने के लिए सबसे पहले RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. उसके बाद बीपीसीएल उपभोक्ता को 9223112222 नंबर लिखकर पर भेजें. उसके बाद एक SMS के जरिए आप के पास पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बारे में सभी जानकारियां आ जायेंगी.
1. लखनऊ में पेट्रोल का दाम - पेट्रोल 96.56 रुपये, डीजल की कीमत - डीजल 89.75 रुपये
2. कानपुर में पेट्रोल का दाम - पेट्रोल 96.63 रुपये, डीजल की कीमत - डीजल 89.81 रुपये
3. वाराणसी में पेट्रोल का दाम - पेट्रोल 97.50 रुपये, डीजल की कीमत - डीजल 90.86 रुपये
4. मथुरा में पेट्रोल का दाम - पेट्रोल 96.08 रुपये, डीजल की कीमत - डीजल 89.25 रुपये
5. मेरठ में पेट्रोल का दाम -पेट्रोल 96.46 रुपये, डीजल की कीमत - डीजल 89.46 रुपये
6. नोएडा में पेट्रोल का दाम - पेट्रोल 96.58 रुपए, डीजल की कीमत - डीजल 89.75 रुपए
7. गाजियाबाद में पेट्रोल का दाम - पेट्रोल 96.58 रुपए, डीजल की कीमत - डीजल 89.75 रुपए First Updated : Saturday, 30 September 2023