Petrol Diesel Price: पेट्रोल–डीजल के दामों में आया बदलाव, जानें यूपी के इन इलाकों में क्या है कच्चे तेल की कीमत
Petrol Diesel Price: यूपी में पेट्रोल –डीजल के नए दाम हर सुबह ही तेल कंपनियों द्वारा तय कर दिए जाते हैं. आइए जानें आज कितनी है कच्चे तेल कीमत?
हाइलाइट
- यूपी में पेट्रोल–डीजल के नए दाम हर सुबह ही तेल कंपनियों द्वारा तय कर दिए जाते हैं.
Petrol Diesel Price: देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव सुबह 6 बजे के बाद देखा जाता है. देशभर में बुधवार यानी आज पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी कर दिए गए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया. कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के मुताबिक भारत में ईंधन की कीमत को तय किया जाता है. पेट्रोल डीजल के दाम केवल यूपी में ही नहीं बल्कि कई इलाकों में तय किए गए हैं.
यूपी में पेट्रोल और डीजल के दाम
लखनऊ- पेट्रोल का दाम – 96.57 रुपये डीजल – 89.75 रुपये कानपुर में दाम- 96.27 रुपये ,डीजल के दाम-89.81 रुपये, वाराणसी - पेट्रोल का दाम- 96.74 रुपये डीजल का दाम- 90.08 रुपये, प्रयागराज - पेट्रोल का दाम- 96.74 डीजल का दाम- 90.08, मथुरा - पेट्रोल का दाम – 96.28 रुपये डीजल 89.28 रुपये, आगरा – पेट्रोल का दाम- 96.42 रुपये डीजल का दाम- 96.13 रुपये बिक रहा है.
मेरठ - पेट्रोल का दाम- 96.31 रुपये डीजल का दाम 89.64 रुपये
गोरखपुर- पेट्रोल का दाम- 970.7 रुपये डीजल 89.97 रुपये
नोएडा – पेट्रोल का दाम- 96.59 रुपये डीजल का रेट- 90.14 रुपये
गाजियाबाद- पेट्रोल का दाम- 96.58 रुपये डीजल - 89.75 रुपये
क्यों बढ़ रहे हैं पेट्रोल और डीजल के दाम ?
हर जगह पर पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव देखा जाता है कही पेट्रोल की कीमते बढ़ रही है तो कहीं घट रही हैं. पेट्रोल डीजल के दाम हर जगह पर बदलते हुए दिखाई देते हैं. इसकी खास वजह TAX है. वहीं अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकार अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं.
इसके साथ ही हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिका के भी टैक्स होते हैं, जिन्हें लोकल बॉडी टैक्स भी कहा जाता है. बता दें कि हर नगर निगम के आधार पर अलग-अलग टैक्स भी लगाए जाते हैं.