UPI Payment In France : पीएम मोदी ने खुद किया ऐलान, भारतीय अब फ्रांस में भी कर सकेंगे UPI से भुगतान

भारत और फ्रांस के बीच यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को लेकर समझौता हुआ है. इस डील के बाद अब भारतीय लोग फ्रांस ने यूपीआई के माध्यम से लेन-देन कर पाएंगे.

UPI Payment : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय पेरिस दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने अपनी इस यात्रा के दौरान बड़ी घोषणा की है. जिससे फ्रांस जाने वाले भारतीय को लाभ मिलेगा. दरअसल भारत और फ्रांस के बीच यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को लेकर समझौता हुआ है. इसके तहत अब भारतीय लोग फ्रांस ने यूपीआई के माध्यम से लेन-देन कर पाएंगे. पीएम मोदी ने ला सीन म्यूजिकल में भारतीय लोगों को संबोधित करने के दौरान इसका ऐलान किया.

एफिल टावर से होगी शुरुआत

एफिल टावर से यूपीआई पेमेंट की शुरुआत की जाएगी. जिसके बाद भारतीय पर्यटक एफिल टावर में यूपीआई के जरिए रुपये में लेन-देन कर पाएंगे. दोनों देशों के बीच यूपीआई को लेकर डील हुई। पीएम मोदी ने कहा कि इस समझौते से भारतीय नवाचार के लिए बड़ा नया बाजार खुल जाएगा. इस डील के बाद भारतीय लोगों को फ्रांस में यात्रा करते हैं तो उन्हें कैश या फिर Forex कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपको बता दें कि अभी यूपीआई पूर्ण रूप से सभी जगहों पर शुरू नहीं हुआ है.

भारत में बढ़ रहा यूपीआई का उपयोग

भारत में बड़ी संख्या में लोगो पेमेंट के लिए यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं. यूपीआई सिस्टम कई बैंक अकाउंट को एक ही मोबाइल ऐप से लिंक करता है. इससे यूजर्स विभिन्न बैंकिंग सुविधाओं तक पहुंचने के लिए आसानी से फंड ट्रांसफर और व्यापारियों को पेमेंट करन में मदद मिलती है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने यूपीआई को अप्रैल 2016 में 21 बैंकों शामिल करते हुए लॉन्च किया था.

भारत और फ्रांस के बीच साइन हुआ था MOU

साल 2022 में भारत और फ्रांस के बीच यूपीआई को लेकर बातचीत हुई थी. इस समय नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने Lyra के साथ एक MOU साइन किया था. Lyra फ्रांस की फास्ट व सिक्योर ऑनलाइन पेमेंस सर्विस है.

calender
14 July 2023, 12:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो