भारत में ऑनलाइन पेमेंट में लगातार तेजी आ रही है. आज हर कोई खरीदारी के लिए यूपीआई पेमेंट का सहारा ले रहा है. इसमें तेजी देखने को मिल रही है.
अक्टूबर, 2023 में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में भारी वृद्धि देखने को मिली है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई ट्रांजेक्शन के ताजा आंकड़ें जारी किए हैं.
जानकारी के अनुसार देश भर में अक्टूबर के महीने में 1000 करोड़ से अधिक यूपीआई ट्रांजेक्शन हुए हैं. ऐसा तीसरा महीना है जब यूपीआई भुगतान 1000 करोड़ के पार पहुंच गई है.
अक्टूबर में 1,414 करोड़ ट्रांजेक्शन यूपीआई के माध्यम से हुआ है. यूजर्स ने 17.16 लाख करोड़ रुपये एक दूसरे को भेजे हैं. इस दौरान 42 फीसदी की सालाना बढ़त दर्ज की गई है.
सितंबर में यूपीआई से 1056 करोड़ ट्रांजेक्शन से यूजर्स ने 15.80 लाख करोड़ की राशि का लेनदेन किया था. वहीं अगस्त में 1058 करोड़ भुगतान हुआ था.
साल 2016 में यूपीआई लॉन्च हुआ था. जो कि अब भारत में तेजी से बढ़ रहा है. आज हर कोई कैश पेमेंट की जगह पर ऑनलाइन पेमेंट कर रहा है. इस बार के फेस्टिवल सीजन में ये आंकड़ा और बढ़ सकता है.