UPI Transaction : साल 2023 में यूपीआई ट्रांजेक्शन में बनाया रिकॉर्ड, 100 बिलियन के पास पहुंचा आंकड़ा
UPI Payment In India : साल 2023 में कुल यूपीआई पेमेंट की संख्या 100 अरब से भी अधिक रही. इनके जरिए 182 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ.
UPI Payment : देश भर में लोग यूपीआई के जरिए भुगतान कर रहे हैं. यूपीआई ट्रांजेक्शन में रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धि हासिल की है. साल 2023 के आखिरी महीने में भी यूपीआई ट्रांजेक्शन में वृद्धि दर्ज की गई है. एक महीने में यूपीआई से 18.23 लाख करोड़ रुपये का लेदनेद हुआ. जानकारी के अनुसार साल 2022 में इसी महीने में लगभग 54 प्रतिशत ज्यादा ट्रांजेक्शन हुआ था. साल 2023 में कुल यूपीआई पेमेंट की संख्या 100 अरब से भी अधिक रही. इनके जरिए 182 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ. इसमें 2022 के तुलना में 44 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
दिसंबर में इतना हुआ ट्रांजेक्शन
यूपीआई ट्रांजेक्शन दिसंबर में रिकॉड के पार पहुंच गया है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के अनुसार सिर्फ दिसंबर में 12.2 अरब यूपीआई ट्रांजेक्शन हुआ है. जोकि साल 2022 के मुकाबले 42 फीसदी ज्यादा है. वहीं नवंबर में यूपीआई ट्रांजेक्शन 17.40 लाख करोड़ और अक्टूबर में 17.16 फीसदी लाख करोड़ लेनदेन हुआ. आपको बता दें कि नवंबर में कुल 11.24 अरब और अक्टूबर में कुल 11.41 अरब यूपीआई ट्रांजेक्शन हुआ है.
पहली बार हुआ 10 अरब ट्रांजेक्शन
जानकारी के अनुसार साल 2022 में 74 अरब यूपीआई के जरिए लेनदेन हुई. वहीं साल 2023 में यही आंकड़ा 60 फीसदी बढ़कर 118 अरब पर पहुंच गया. अगस्त 2023 में यूपीआई ट्रांजेक्शन 10 अरब पहुंच गया था जो कि पहली बार था. आंकड़ों के मुताबिक देश में दिसंबर के महीने में हर लगभग 38.7 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए. अनुमान है कि जल्द ही यूपीआई ट्रांजेक्शन 44 करोड़ को पार कर लेगा. दूसरी ओर दुनिया के सबसे बड़े कार्ड नेटवर्क वीजा के जरिए रोजाना 75 करोड़ ट्रांजेक्शन होते हैं.