US Shutdown : अमेरिकी सरकार के सामने आया शटडाउन का संकट, वित्तीय कामों पर होगा असर
America Shutdown : अमेरिकी सरकार 1 अक्टूबर 2023 से शटडाउन लागू कर सकती है. इसका अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
America Shutdown News : अमेरिका की सरकार कल यानी 1 अक्टूबर 2023 से शटडाउन लागू कर सकती है. जिसके बाद अमेरिका में सभी गैर-जरूरी सेवाएं बंद हो जाएंगी. यह तब तक रह सकता है जब तक अमेरिकी संसद जरूरी बिलों के खर्च से संबंधित बिल को पास न कर दें. दरअसल इस संकट में यूएस सरकार की एजेंसियां लगभग ठप हो जाती हैं. कुछ आपातकालीन सेवाओं को छोड़ दें बाकी फेडरल एजेंसियों का काम बंद हो जाता है. इसका अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
क्या है अमेरिकी शटडाउन
जानकारी के अनुसार अमेरिका में जब भी फंडिंग को लेकर गतिरोध बढ़ता है तो सरकार के शटडाउन होने की नौबत आ जाती है. अमेरिकी सरकार लगभग 2 लाख करोड़ डॉलर का भारी बजट हाटे का सामना कर रही है. सरकार की आमदनी और उसके खर्च में करीब 2 लाख करोड़ डॉलर का अंतर देखने को मिला है. यह पिछले साल की तुलना में दोगुना और कोविड काल से भी अधिक है.
शटडाउन का क्या होगा प्रभाव
अमेरिका में शटडाउन के दौरान सारे नेशनल पार्क बंद हो जाते हैं. कई बार ऐसी स्थिति देखने को मिली है. अगर कल से शटडाउन होता है तो फेडरल गर्वमेंट के करीब 40 लाख कर्मचारियों की सैलरी रुक जाएगी. साथ ही रिसर्च कार्यों समेत कई ऐसी गतिविधियां प्रभावित होंगी, जो फेडरल गर्वमेंट की फंडिंग से चलती हैं.
आपको बता दें 4 महीने पहले भी अमेरिका में शटडाउन की स्थिति पैदा हो गई थी, जिसे आखिरी मौके पर टाला गया था. उस समय हालात ये थे कि सरकार के बॉन्ड का डिफॉल्ट होने वाला था. बार-बार शटडाउन होने से देश की इकोनॉमी पर बुरा प्रभाव पड़ता है. जिससे जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.