Tomato Price : देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है. खाने की वस्तुओं के साथ फल-सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. महंगाई ने आम आदमी के किचन का बजट पूरी तरह बिगाड़ दिया है. देश के अधिकतर हिस्सों में एक किलो टमाटर 150 रुपये में बिक रहा है. हालांकि कुछ स्थानों पर यह 100 रुपये किलोग्राम में मिल रहा है. अनुमान है कि आने वाले दिनों में टमाटर की कीमत और बढ़ सकती है. साथ ही अन्य सब्जियों की कीमत में भी उछाल देखने को मिल सकता है. इनमें फूलगोभी, ककड़ी, पत्तागोभी, पत्तेदार साग आदि जैसी सब्जियां महंगी हो सकती है.
अनुमान है कि पहाड़ी इलाकों जैसे हिमाचल प्रदेश से टमाटर व अन्य सब्जियों के आने वाली कीमतों में तेजी से गिरावट होगी. वहीं कुछ सब्जियों के दाम कम होने की जगह स्थिर रह सकते है. लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है. आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में लगातार भारी बारिश हो रही है. जिसकी वजह से फसल कटाई और माल ढुलाई में परेशानी हो रही है. बारिश की वजह से सब्जियां बहुत कम मात्रा में मंडी तक पहुंच रही है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय बागवानी संस्थान बेंगलुरु के निदेशक एसके सिंह ने बताया कि उत्तर भारतीय पहाड़ियों में भारी बारिश के कारण रुकावट आई है. ऐसे में पहाड़ी राज्यों से आने वाली सब्जियों की कीमत और बढ़ सकती है. इनमें शिमाल मिर्च, पत्तेदार, टमाटर, फूलगोभी जैसी सब्जियां शामिल हैं.
बता दें हिमाचल प्रदेश बंदगोभी, फूलगोभी और शिमला मिर्च का प्रमुख सप्लायर है, जो दिल्ली समेत अन्य राज्यों में इन्हें सप्लाई करता है. अनुमान है कि एक हफ्ते में टमाटर 140-150 रुपये प्रति किलो तक महंगा हो सकती है. First Updated : Monday, 10 July 2023