Vegetable Price UP: टमाटर की बढ़ती महंगाई इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. सब्जियों की महंगाई लोगों को सता रही है. कई राज्यों में टमाटर के अलावा सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है जिसके वजह से आम जनता बेहद परेशान हो रहे हैं उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर कौन सी सब्जी खाएं. इस महंगाई की मार को झेलना आम जनता के लिए नामुमकिन हो रहा है. रोजाना खाने वाले सब्जियों के दाम में काफी हद तक वृद्धि देखी गई है. जिस वजह से लोगों के लिए खाना बनाना आम समस्या हो गया है.
बिहार की राजधानी पटना में सब्जियों के दाम में काफी वृद्धि देखी जा रही है. पटना में फूलगोभी और पत्ता गोभी 60 रुपये प्रति किलो के दाम पर बाजार में बिक रही है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी सब्जियों के दाम में बढ़त देखी जा रही है. हालांकि अधिकतर जगह टमाटर के दाम में अधिकतम वृद्धि देखी जा रही है. पटना में मई महीने में फूलगोभी का दाम 40 रुपये प्रति किलो था जो अब 60 रुपये प्रति किलो हो गया है. पत्ता गोभी का दाम 30-40 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 60 रुपये प्रति किलो हो गया है. वही आलू और प्याज के दाम भी 20 रुपये से बढ़कर 30-40 रुपये प्रति किलो हो चुका है.
देश की राजधानी दिल्ली में टमाटर के भाव में इस कदर बढ़ोतरी देखी जा रही है कि वहां के आम लोगों ने इसे खरीदना ही छोड़ दिया है. बता दें कि दिल्ली में सफल स्टोर में टमाटर के भाव 129 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. साथ ही रोजाना खाने वाली सब्जियों के दाम भी काफी हद तक बढ़ गए हैं जिसके वजह से आम लोग काफी परेशान हो रहे हैं.
First Updated : Wednesday, 05 July 2023