Vodafone Idea : टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया को तीसरी तिमाही में हुआ 6986 करोड़ रुपये का नुकसान, इतना रहा रेवेन्यू

Vodafone Idea Update : वोडाफोन आइडिया को 2022-23 की तीसरी तिमाही में 6985.9 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं 10,673.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ.

calender

Vodafone Idea News : देश की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लंबे समय से आर्थिक संकट का सामना कर रही है. कंपनी के ग्राहक एयरटेल और जियो की सर्विस की ओर आकर्षित हो रहे हैं. इस बीच वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने वित्त वर्ष 2023-24 के तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. इस दौरान कंपनी को 6985.9 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. जो कि साल 2022 के वित्त वर्ष के समान तिमाही के मुकाबले 12.56 फीसदी कम है. कंपनी को 2022-23 की तीसरी तिमाही में 7990 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.

वोडाफोन आइडिया का रेवेन्यू

वोडाफोन आइडिया को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 10,673.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. पिछले साल कंपनी को इस अवधि में रेवेन्यू 10,621 करोड़ रुपये था. जानकारी के अनुसार कंपनी के EBITDA में मामूली सुधार इस तिमाही में हुआ है. वहीं हर यूजर से कंपनी को होने वाली कमाई बढ़ी है. तीसरी तिमाही में ARPU 145 रुपये रहा जो बीते वर्ष के इसी तिमाही में 135 रुपये रहा था. वोडाफोन आइडिया के डेटा सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ी है. डेटा सब्सक्राइबर्स 13.53 करोड़ से बढ़कर 13.74 करोड़ हो गया है.

कंपनी का ग्रॉस डेटा

कंपनी का 2022-23 की तिमाही में कंज्यूमर बेस 228.8 मिलियन था जो अब इस कम होकर 215.2 मिलियन रह गया है. वोडाफोन आइडिया ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में बताया कि 2023-24 की तीसरी तिमाही तक कंपनी पर बताया ग्रास डेट 214960 करोड़ रुपये रहा है, जिसमें स्पेक्ट्रम के मद में 138240 करोड़ रुपये का डेफर्ड स्पेक्ट्रम पेमेंट शामिल है. कंपनी का नेट डेट 214640 करोड़ रुपये है. First Updated : Tuesday, 30 January 2024