Wagh Bakri Tea: कौन हैं Parag Desai? 49 की उम्र में ब्रेन हेमरेज से हुआ निधन

Parag Desai: मशहूर 'वाघ बकरी' चाय कंपनी के मालिक और कार्यकारी निदेशक पराग देसाई का 22 अक्टूबर को अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Parag Desai: गुजरात की मशहूर 'वाघ बकरी' चाय कंपनी के मालिक और कार्यकारी निदेशक पराग देसाई का रविवार (22 अक्टूबर) को अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. 49 वर्षीय देसाई ब्रेन हेमरेज के कारण अस्पताल में भर्ती थे. करीब एक सप्ताह से वे वेंटीलेटर पर थे. वह उस समय घायल हो गए थे जब स्ट्रीट डॉग्स ने उनपर हमला कर दिया था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पराग देसाई 15 अक्टूबर को जब मॉर्निंग वॉक पर निकले थे तब आवारा कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया था. कुत्तों के हमले से बचने की कोशिश के दौरान वह गिर गए जिसके बाद उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया. जिसके बाद उन्हें नजदीक के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. तब से अस्पताल में उनका ​इलाज चल रहा था. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो