score Card

Wedding Season : इस वेडिंग सीजन में कई सेक्टर के बिजनेस में होगी बढ़ोतरी, शेयर बाजार में आएगा उछाल

Wedding Season 2023 : शादी की वजह से बाजारों में खरीदारी के लिए ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वेडिंग सीजन में कारोबार में उछाल आने से शेयर बाजार में भी तेजी आएगी.

Sectoral Index : देश में शादियों के सीजन की शुरुआत हो गई है. रोजाना बड़ी संख्या में शादियां हो रही है. 23 नंवबर 2023 यानी देवोत्थान एकादशी का पर्व था इस दिन से वेडिंग सीजन की शुरुआत हुई. इस बार 23 नंवबर से 15 दिसंबर तक वेडिंग सीजन रहेगा. इस दौरान 38 लाख शादियां होने का अनुमान है. शादी की वजह से बाजारों में खरीदारी के लिए ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिससे कारोबार में बढ़त दर्ज की जा सकती है.

इन सेक्टर में होगा बंपर बिजनेस

शादियां शुरु होते ही गहने, कपड़े, मिठाइयां, होटल, एविएशन सहित कई क्षेत्रों में कारोबार में तेजी आने का अनुमान है. इस दौरान लाखों का मुनाफा हो सकता है. वेडिंग सीजन में कारोबार में उछाल आने से शेयर बाजार में भी तेजी आएगी. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिेटेल चीफ सिद्धार्थ खेमका ने बताया कि अगले सप्ताह हमें मार्केट में थोड़ी बढ़त देखने को मिल सकती है.

ग्लोबल बाजार का हाल

वेडिंग सीजन में ग्लोबल मार्केट में भी कारोबार में उछाल दर्ज किया जा रहा है. अमेरिका में ब्लैक फ्राइडे ने अमेरिकी ऑनलाइन शॉपिंग में रिकॉर्ड 9.8 बिलियन डॉलर की कमाई की, पिछले साल के मुकाबले यह 7.5 फीसदी से अधिक है. एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में इस वेडिंग सीजन में वस्तुओं और सेवाओं को मिलाकर करीब 4.74 लाख करोड़ रुपये बिजनेस होने का अनुमान है. पिछले साल 2022 में इस सीजन 32 लाख शादियां हुई थीं और 3.75 लाख करोड़ रुपये बिजनेस हुआ था. वहीं दिल्ली में इस साल 1.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है.

calender
27 November 2023, 10:40 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag