भारत में WhatsApp का क्लीन-अप ऑपरेशन! 99 लाख से भी ज्यादा अकाउंट्स पर लगाया बैन
WhatsApp bans Accounts in India: व्हाट्सऐप ने भारत में साइबर सुरक्षा और यूजर प्राइवेसी को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. जनवरी 2025 में, कंपनी ने 99 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को अपने नियमों के उल्लंघन के कारण बैन कर दिया. इनमें से 13.27 लाख अकाउंट्स को बिना किसी रिपोर्ट के प्रोएक्टिव रूप से ब्लॉक किया गया.

WhatsApp bans Accounts in India: व्हाट्सऐप ने भारत में स्कैम और धोखाधड़ी रोकने के लिए सख्त कदम उठाते हुए जनवरी महीने में 99 लाख से ज्यादा अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है. कंपनी की ताजा मंथली रिपोर्ट के अनुसार, 1 जनवरी से 30 जनवरी के बीच इन अकाउंट्स को नियमों का उल्लंघन करने के कारण ब्लॉक किया गया. इनमें से 13.27 लाख अकाउंट्स को किसी भी यूजर रिपोर्ट से पहले ही प्रोएक्टिव रूप से हटा दिया गया.
मेटा के स्वामित्व वाले इस इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने यूजर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने और नियमों के पालन को बढ़ावा देने के लिए यह सख्त कार्रवाई की है. कंपनी ने बताया कि उसे 9,474 शिकायत रिपोर्ट्स मिलीं, लेकिन इनमें से केवल 239 अकाउंट्स पर ही कार्रवाई की गई. वहीं, 4,212 बैन अपील्स में से 111 अकाउंट्स को रिव्यू के बाद बहाल किया गया.
WhatsApp ने क्यों लगाए बैन?
WhatsApp ने इन अकाउंट्स को इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (इंटरमीडियरी गाइडलाइंस एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) नियम, 2021 के तहत नियमों के उल्लंघन के कारण बैन किया है. कंपनी के मुताबिक, प्लेटफॉर्म के टर्म्स ऑफ सर्विस का उल्लंघन करने वाले अकाउंट्स की पहचान करने के लिए ऑटोमेटेड सिस्टम और यूजर फीडबैक का इस्तेमाल किया जाता है. WhatsApp तीन स्तरों पर अकाउंट मॉनिटर करता है:
-
रजिस्ट्रेशन के समय
-
मैसेजिंग गतिविधियों के दौरान
-
यूजर रिपोर्ट्स और ब्लॉक्स के आधार पर
किन कारणों से होते हैं WhatsApp अकाउंट बैन?
अनचाहे या बल्क मैसेज भेजना
WhatsApp पर ऑटोमेटेड या मास मैसेजिंग करना प्रतिबंधित है. यदि कोई अकाउंट इस नियम का उल्लंघन करता है, तो उसे तुरंत सस्पेंड किया जा सकता है.
बिना अनुमति ग्रुप्स में जोड़ना
बिना यूजर की सहमति के किसी को भी WhatsApp ग्रुप में जोड़ना या अवैध रूप से कॉन्टैक्ट लिस्ट शेयर करना प्लेटफॉर्म के नियमों का उल्लंघन माना जाता है.
ब्रॉडकास्ट लिस्ट का अत्यधिक उपयोग
अगर कोई यूजर बार-बार ब्रॉडकास्ट मैसेज भेजता है और अन्य यूजर्स इसे स्पैम के रूप में रिपोर्ट करते हैं, तो WhatsApp ऐसे अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा सकता है.
गलत जानकारी फैलाना
WhatsApp के नियमों के अनुसार, झूठी खबरें, हेट स्पीच और अवैध गतिविधियों में शामिल होना स्थायी बैन का कारण बन सकता है.