कब, कहां और कैसे बदलें 2000 का नोट, यहां जानिए!

2000 का नोट बेन होने के बाद से लोगों के जहन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर 2000 हजार के नोट का अब क्या होगा. कैसे कहां और कब तक इन्हें बदला जा सकेगा

2000 का नोट बेन होने के बाद से लोगों के जहन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर 2000 हजार के नोट का अब क्या होगा. कैसे कहां और कब तक इन्हें बदला जा सकेगा.. आपका ये सारा कन्फ्यूजन हम दूर करेंगे बस ध्यान से आखिरी तक पूरा वीडियो देखिए और अगर आपने अब तक हमारे यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो कर लीजिए और हां बेल आइकन भी प्रेस कर लीजिए ताकि हर वीडियो सबसे पहले आप तक पहुंचे

आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन यानी चलन से बाहर करने का फैसला किया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के फैसले के बाद आपको 2000 रुपये के नोट बैंक में जाकर बदलवाना होगा. लेकिन उससे पहले एसबीआई की गाइड लाइन को अच्छे से समझ लें.. रविवार को भारत के सबसे बड़े बैंक ने ऐलान किया कि नोट बदलने के लिए आपको किसी आईडी की जरूरत नहीं होगी न ही कोई फॉर्म भरना होगा. आरबीआई ने बैंकों को 2000 के नोट बदलने के लिए कैश डिपॉजिट नियम का पालन करने को कहा है. बैंकों में 2000 के नोट बदलने के लिए अलग से स्पेशल विंडो होंगी, जहां आप आसानी से 2000 के नोट बदल सकते हैं. 

23 मई यानी मंगलवार से आप अपने पास के किसी भी बैंक के ब्रांच में 2000 रुपये के नोटों को एक्सचेंज कर सकेंगे. ये भी जरूरी नहीं है कि उस बैंक में आपका अकाउंट हो. और अगर आपका उस बैंक में अकाउंट है तो आप ये रुपए अपने अकाउंट में जमा भी करा सकते हैं. आप एक बार में 2000 के 10 नोट यानी की 20,000 हजार रूपये तक एक्सचेंज कर सकेंगे. और अगर उस बैंक में आपका अकाउंट है तो आपके पास जितने भी 2000 के नोट हैं वो आप डिपॉजिट कर सकते हैं. नोट बदलने के लिए आपको कोई भी चार्ज (शुल्क) नहीं देना होगा. और अगर कोई कर्मचारी इसके लिए आपसे पैसे मांगता है तो आप बैंक अधिकारी या बैंकिंग लोकपाल में इसकी शिकायत कर सकते हैं. 

अगर आप इसके बाद भी किसी भी वजह नोट नहीं बदल पाए हैं यानी कि आपने 30 सितंबर की डेडलाइन को मिस कर दिया है तो आप आरबीआई दफ्तर में जाकर नोट बदलवा सकते हैं. 

और अगर आपके पास किसी भी बैंक में अकाउंट नहीं है वो भी आसानी से अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर 20000 रुपये का नोट बगलवा सकते हैं.

1000 और 500 की तरह ही जल्दी ही अब 2000 का नोट भी बीते दिनों की बात होगा. 2 हजार का नोट नवंबर 2016 में मार्केट में आया था. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद करने का ऐलान किया था. और इसकी जगह नए पैटर्न का 500 का नया नोट और 2000 का नोट जारी किया गया था. RBI साल 2018-19 से 2000 के नोटों की छपाई बंद कर चुका है. 

आरबीआई के 2000 के नोट बंदी के ऐलान का असर देवास बैंक नोट प्रेस यानी बीएनपी में देखने को मिल रहा है. बीएनपी में कर्मचारियों का अवकाश निरस्त कर दिया गया है. और अब यहां हर दिन लगभग 500-500 रुपए के 22 मिलियन नोट यानी की 2.20 करोड़ नोट छापने का आदेश दिया गया है. इसके लिए कर्मचारियों को हर दिन 22 घंटे काम करना होगा. जो कि एक साथ नहीं, बल्कि 11-11 घंटे की दो शिफ्टों में होगा. बीएनपी में करीब 1,100 कर्मचारी काम करते हैं. जिससे बाजार में नोटों की किल्लत न हो. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो