सफेद साड़ी, हाथ में बजट की कॉपी...कुछ इस अंदाज में नजर आईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, किस पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो गईं हैं. वे यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को बजट कॉपी सौंपेंगी. बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार 8वीं बार बजट पेश करेंगीं. सीतारमण 2019 में भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनी थीं. 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई थी. तब से सीतारमण ने सात बजट पेश किए हैं.  

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए लगातार आठवां बजट लोकसभा में सुबह 11 बजे पेश करेंगी. निर्मला सीतारमण सुबह करीब 8.50 बजे वित्त मंत्रालय पहुंचीं. उनसे पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी मंत्रालय पहुंच गए थे. इस बार सीतारमण क्रीम रंग की मधुबनी साड़ी में नजर आईं. इस पर खास तरह की चित्रकारी होती है. बजट टीम के साथ फोटो सेशन करवाने के बाद  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति से मुलाकात करने के लिए राष्ट्रपति पहुंचीं, जहां पर उन्होंने  बजट की कॉपी उन्हें सौंपेंगी. 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो गईं हैं. वे यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को बजट कॉपी सौंपेंगी. बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार 8वीं बार बजट पेश करेंगीं. सीतारमण 2019 में भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनी थीं. 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई थी. तब से सीतारमण ने सात बजट पेश किए हैं.  

बजट में हो सकते हैं ये बड़े ऐलान

बजट में वित्त मंत्री घरेलू खपत को बढ़ावा देने के लिए कई  बड़े ऐलान कर सकती हैं.
इसके अलावा बजट में उपभोग आधारित विकास सरकार के एजेंडे में रहने की संभावना है.
बजट में टैक्सपेयर्स और मध्यम वर्ग को राहत मिलने की उम्मीद है. 
टैक्स में छूट की संभावना है. सभी लाभों सहित कर छूट सीमा को बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया जा सकता है.
स्टैंडर्ड डिडक्शन को 75,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया जा सकता है
नई व्यवस्था के तहत 3 लाख से 7 लाख रुपये के टैक्स स्लैब में भी राहत मिलने की उम्मीद है.
सरकार नई व्यवस्था के तहत छूट की सीमा को 3 लाख रुपये से ज्यादा बढ़ा सकती है.
वित्त मंत्री बजट में संशोधित आयकर अधिनियम का भी ऐलान कर सकती हैं. 

कब पेश हुआ था पहला बजट?

स्वतंत्र भारत का पहला आम बजट 26 नवंबर, 1947 को देश के पहले वित्त मंत्री आर के शनमुखम चेट्टी ने पेश किया था, पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और बाद में प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कार्यकाल में वित्त मंत्री के तौर पर कुल 10 बजट पेश किए हैं. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने नौ मौकों पर बजट पेश किया. प्रणब मुखर्जी ने वित्त मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान आठ बजट पेश किए. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 1991 से 1995 के बीच लगातार पांच बार बजट पेश किया, जब वह पी वी नरसिम्हा राव सरकार में वित्त मंत्री थे.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का सबसे लंबा बजट भाषण

सबसे लंबा बजट भाषण सीतारमण ने एक फरवरी, 2020 को दो घंटे 40 मिनट का दिया था. वर्ष 1977 में हीरूभाई मुलजीभाई पटेल का अंतरिम बजट भाषण अब तक का सबसे छोटा भाषण है, जिसमें केवल 800 शब्द हैं. बजट पारंपरिक रूप से फरवरी के आखिरी दिन शाम पांच बजे पेश किया जाता था.

कब बदला बजट का समय?

वर्ष 1999 में समय बदला गया और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिंह ने सुबह 11 बजे बजट पेश किया. तब से बजट सुबह 11 बजे पेश किया जाता है. इसके बाद 2017 में बजट पेश करने की तिथि बदलकर एक फरवरी कर दी गई, ताकि सरकार मार्च के अंत तक संसदीय मंजूरी की प्रक्रिया पूरी कर सके.

calender
01 February 2025, 09:39 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो