सोने की कीमतों में बीते सप्ताह बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. हफ्ते की शुरुआत में जहां गोल्ड प्राइस बढ़ा, तो वहीं आखिरी दिन ये भरभराकर टूट गया. अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर Gold की कीमतों में हफ्तेभर में हुए बदलाव और इसके लेटेस्ट रेट पर नजर जरूर डाल लें.
कारोबार के आखिरी दिन सोने के दाम में आई गिरावट
एसीएक्स ही नहीं घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. सबसे पहले बात कर लेते हैं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोने के भाव के बारे में तो सप्ताह की शुरुआत यानी बीते सोमवार 9 दिसंबर को पांच फरवरी की एक्सपायरी वाला सोने का रेट 77,486 रुपये प्रति 10 ग्राम था. लेकिन इसके बाद 12 दिसंबर को इसमें फिर उछाल आया और ये 77,969 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, लेकिन अगले ही दिन अचानक ये भरभराकर टूटा और आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को इसका भाव गिरकर 77,130 रुपये पर आ गया. मतलब हफ्ते की शुरुआत से अंत तक सोना 356 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है, तो वहीं आखिरी दो कारोबारी दिनों में इसके भाव में 839 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है.
दिल्ली में इतना सस्ता हुआ सोना
राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना शुक्रवार को 1,400 रुपये टूटकर 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था. वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 1,400 रुपये घटकर 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. सोने की कीमतों में बीते कुछ दिनों से तेजी आ रही थी। सोने की कीमत 5 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी. इसके बाद शुक्रवार को सोने में बड़ी गिरावट दर्ज हुई.
आगे बढ़ेंगे या घटेंगे दाम?
भले ही शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट हुई, लेकिन अगले हफ्ते में तेजी आने की उम्मीद है. अगले हफ्ते अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मदों के चलते ऐसा होने का अनुमान है. यूएस फेड की 17-18 दिसंबर को होने वाली बैठक में 0.25% रेट कट के 97% चांसेज हैं. First Updated : Sunday, 15 December 2024