क्यों इतना तेजी से भाग रहा है शेयर बाजार? Sensex और Nifty में हुआ बूम-बूम
Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई और बीएसई सेंसेक्स 388 अंक उछलकर पहली बार 82,000 अंक के स्तर को, जबकि निफ्टी 108 अंक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 25,000 अंक के स्तर के पार पहुंच गया. सुबह Gift Nifty 80 अंकों से ऊपर 25,095 के रेंज पर देखने को मिला था. डाओ-नैस्डैक फ्यूचर्स भी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे.
Stock Market Today: इंडियन शेयर मार्केट 1 अगस्त को अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. पहली बार सेंसेक्स भी 82,129 के हाई पर गया. निफ्टी भी पहली बार 25,078 के हाई पर गया. सेंसेक्स 208 अंकों की बढ़त को लेकर 81,949 पर खुला है. निफ्टी 79 अंक ऊपर 25,030 पर खुला है. इसके साथ ही बैंक निफ्टी 119 अंक ऊपर 51,672 पर खुला. मेटल शेयरों में बढ़िया तेजी दिख रही थी.
सुबह Gift Nifty 80 अंकों से ऊपर 25,095 के रेंज पर देखने को मिला था. डाओ-नैस्डैक फ्यूचर्स भी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. कल अमेरिकी फेडरल बैंक ने ब्याज दरें भी स्थिर रखी हैं, लेकिन सितंबर में रेट कट के संकेत दे दिए हैं, इससे अमेरिकी बाजारों में शानदार रैली दिखाई दी. बुधवार को उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स-निफ्टी तेजी पर बंद हुए थे.
इन कंपनियों को हुआ फायदा
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में मारुति, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा मोटर्स सुबह के सेशन में सबसे अधिक लाभ में रहीं, जबकि इंफोसिस, महिंद्रा और अल्ट्राटेक पिछड़ गईं. निफ्टी में बजाज ऑटो और हिंडाल्को लाभ में रहे, जबकि सन फार्मा, एचडीएफसी लाइफ और हीरो मोटोकॉर्प नुकसान में रहे. इसके अलावा भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 83.66 पर खुला.
ब्रेंट क्रुड भी कर रहा कारोबार
वेश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रुड वायदा 2.26 की बढ़त के साथ 80.41 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल करोबार कर रहा था. शेयर बजार के आंकड़ो के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 3,462.36 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल द्वारा सितंबर में ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए जाने के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बाद भारतीय शेयर बाजार में तेजी आई.