क्या मिडिल क्लास, युवाओं और महिलाओं पर बरसेगी लक्ष्मी...बजट को लेकर क्या हैं लोगों की उम्मीदें

बजट से युवा और वर्किंग क्लास को उम्मीद है कि 30 प्रतिशत से टैक्स को कम करके कम से कम 20 प्रतिशत तक लाया जाएगा. इसके अलावा, जो इनकम टैक्स स्लैब 10 लाख रुपये पर है, उसे 15 लाख रुपये तक बढ़ाया जाना चाहिए. इससे दोनों तरफ से फायदा होगा और जो पैसा बाजार में जाएगा, उससे देश की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ेगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 1 फरवरी को बजट पेश करने वाली हैं. सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच चुकी हैं. यहां से राष्ट्रपति भवन जाएंगी और फिर वहां से सीधे संसद भवन. 11 बजे बजट भाषण शुरू होगा. यह उनका 8वां बजट होने जा रहा है. इसके साथ ही सबसे ज्यादा बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री बन जाएंगी. बजट में आपको क्या मिलेगा? क्‍या आप पर मां लक्ष्‍मी की कृपा बरसेगी? बजट 2025 से निम्‍न मध्‍यम वर्ग और मिडिल क्लास कई उम्‍मीदें लगाए बैठा है? टैक्‍स में छूट से लेकर हाउसिंग लोन पर मिलने वाली छूट में बढ़ोतरी की इच्‍छा मिडिल क्‍लास के मन में है. लेकिन बजट में क्‍या मिडिल क्लास और गरीबों पर लक्ष्मी बरसेगी? उम्‍मीद, तो कुछ ऐसी ही की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन पहले ये संकेत भी दे चुके हैं कि मां लक्ष्‍मी की कृपा इस बार गरीब एवं मध्यम वर्ग पर हो सकती है. कैसे मिडिल क्लास और गरीबों पर इस बजट में लक्ष्मी बरस सकती है, आइए जानते हैं. 

बजट से पहले PM मोदी ने क्‍या संकेत दिये? 

बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'बजट से पहले मैं माता लक्ष्मी को प्रणाम करता हूं. मां लक्ष्मी हमें सिद्धि और विवेक देती है... समृद्धि और कल्याण भी देती है. मैं मां लक्ष्मी से प्रार्थना करता हूं कि देश के हर गरीब एवं मध्यम वर्ग पर समुदाय पर विशेष कृपा हो.' पीएम मोदी के इस बयान से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण मिडिल क्लास और गरीबों को रियायतें देने के मूड में हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार टैक्‍स में छूट मिल सकती है.

इनकम टैक्‍स को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान 

  • बजट में इस बार इनकम टैक्‍स पेयर्स को खुशखबरी मिल सकती है. लोगों को टैक्‍स में राहत मिलने की उम्‍मीद है. 
  • एक्‍सपर्ट की मानें तो इस बार वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण इनकम टैक्‍स स्‍लैब में बदलाव कर सकती है, जिसकी कई सालों से मिडिल क्‍लास मांग कर रहा है. 
  • मोदी सरकार नए रिजीम में 10 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर टैक्‍स फ्री कर सकती है. 
  • 15 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक के बीच की इनकम को 30 फीसदी की जगह 25 प्रतिशत कर सकती है. 
  • इनकम टैक्‍स की नई रिजीम में में बेसिक एग्‍जम्‍प्‍शन लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की संभावना जताई जा रही है.

मिडिल क्लास के लिए क्‍या हो सकता है खास 

  • मिडिल क्लास-इनकम टैक्स की सीमा और 80C में छूट की सीमा बढ़ाने की उम्मीद में मिडिल क्लास नजरें गड़ाए हुए है. सरकार ने अगर इसका ऐलान कर दिया तो मिडिल क्लास की काफी समस्याएं कम हो जाएंगी. इसका ऐलान इस बार हो सकता है.
  • होम लोन को लेकर भी मिडिल क्लास को सरकार से उम्मीदें हैं. हाउसिंग लोन पर मिलने वाली छूट को 2 लाख से बढ़ाकर 4 लाख किया जाने की उम्‍मीद है. 
  • होम लोन पर डिडक्शन को 1.5 लाख से बढ़ाकर 3 लाख किया जाए, तो प्रधानमंत्री के हर भारतीय को घर देने के विजन को एक बड़ा बढ़ावा मिलेगा. इसमें भी राहत मिलने की इच्‍छा की जा रही है.
  • उद्योग जगत का भी मानना है कि बजट में कर ढांचे को युक्तिसंगत बनाया जा सकता है, ताकि लोगों के हाथों में खर्च के लिए अधिक धन आए. इससे उपभोग को बढ़ावा मिलेगा. 

आम लोगों को बजट से क्‍या उम्‍मीद 

युवा और वर्किंग क्लास के लिए, उम्मीद है कि 30 प्रतिशत से टैक्स को कम करके कम से कम 20 प्रतिशत तक लाया जाएगा. इसके अलावा, जो इनकम टैक्स स्लैब 10 लाख रुपये पर है, उसे 15 लाख रुपये तक बढ़ाया जाना चाहिए. इससे दोनों तरफ से फायदा होगा और जो पैसा बाजार में जाएगा, उससे देश की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ेगी. वहीं, मध्यवर्गीय परिवार और निम्न मध्यवर्गीय परिवारों के लिए इस बजट में सबसे बड़ा तोहफा होगा, अगर हमारी केंद्रीय वित्त मंत्री 10 लाख रुपये तक की आय पर जीरो टैक्स कर दें... यह एक बड़ी मदद होगी. इसके साथ, अगर हाउसिंग लोन पर मिलने वाली छूट को 2 लाख से बढ़ाकर 4 लाख किया जाए और होम लोन पर डिडक्शन को 1.5 लाख से बढ़ाकर 3 लाख किया जाए, तो प्रधानमंत्री के हर भारतीय को घर देने के विजन को एक बड़ा बढ़ावा मिलेगा.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी. समय की मांग को देखते हुए सस्टेनेबिलिटी और संसाधनों के मामले में आत्मनिर्भरता पर पहले से कहीं अधिक फोकस की उम्मीद है. 

calender
01 February 2025, 09:12 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो