RBI Gold Reserve: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वर्ष 2024 में सोने की खरीदारी के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है. नवंबर 2024 तक आरबीआई ने 73 टन सोना खरीदा, जिससे वह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोना खरीदने वाला केंद्रीय बैंक बन गया. नवंबर में ही आरबीआई ने 8 टन सोने की खरीद की, जिससे कुल भंडार 876 टन तक पहुंच गया.
दुनिया के सबसे बड़े सोना खरीदने वाले देश
आपको बता दें कि वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, पोलैंड का नेशनल बैंक ऑफ पोलैंड (NBP) दुनिया में सोने का सबसे बड़ा खरीदार रहा. NBP ने जनवरी से नवंबर 2024 तक कुल 90 टन सोना खरीदा, जिसमें से 21 टन सोना केवल नवंबर में खरीदा गया. इससे पोलैंड का कुल भंडार 448 टन तक पहुंच गया.
चीन ने भी की सोने की खरीदारी
वहीं आपको बता दें कि चीन का पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने छह महीने के बाद सोना खरीदना फिर से शुरू किया. नवंबर में बैंक ने 6 टन सोना खरीदा, जिससे कुल सोना भंडार 2264 टन हो गया. यह चीन के कुल विदेशी मुद्रा भंडार का 5% है.
अन्य देशों की सोना खरीदारी
सिंगापुर ने बेचा सोना
इसके अलावा आपको बता दें कि मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर ने नवंबर में 5 टन सोना बेचा. इस कटौती के बाद कुल भंडार 223 टन पर आ गया. First Updated : Wednesday, 08 January 2025