World Highest Paid Country: ब्रिटेन और अमेरिका नहीं बल्कि इस देश के लोगों को मिलती है सबसे ज्यादा वेतन, जानिए भारत का कौन सा स्थान है 

World Highest Paid Country: दुनिया भर में सबसेज्यादा वेतन पाने वाले लोगों में अमेरिका और चीन के लोग शामिल नहीं है। भारत के नागरिकों का औसत मासिक वेतन 50 हजार रुपये से भी कम है।

calender

Indian People Monthly Salary: 1 मई इंटरनेशनल लेबरडे मनाया जाता है। इस  कड़ी में एक रिपोर्टका खुलासा किया गया है कि भारतीयों की औसत वेतन 50 हजार से कम है। इसके साथ ही अन्य देशों के नागरिकों की औसत मासिक वेतन के बारे में भी जानकारी दी गई है। लिस्ट में 23 ऐसे देशों का नाम शामिल है जिनकी औसत वेतन 1 लाख से भी कम है। सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले टॉप 10 देश वर्ल्ड स्टैटिक डाटा के अनुसार दुनिया के 10 देश ऐसे हैं जहां के लोगों को सबसे अधिक वेतन दिया जाता है। इस टॉप 10 देशों में लक्समबर्ग, आइसलैंड,सिंगापुर, कतर, , यूएई, स्विट्जरलैंड,डेनमार्क, नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश शामिल है।

भारत का स्थान 

भारत के लोगों को 50 हजार से कम मासिक सैलरी दी जाती है।लेकिन औसत वेतन के मामले में ब्राजील, अर्जेंटीना, कोलंबिया,बांग्लादेश, वेनेजुएला, नाइजीरिया, मिस्र और पाकिस्तान जैसे देश  भारत से भी नीचे आते हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो भारत मासिक वेतन देने के मामले में दुनिया में 65वें स्थान पर है। वही 104वें नंबर पाकिस्तान है। इस लिस्ट में अमेरिका 4 थे स्थान पर है जबकि चीन 44 वें स्थान पर है।

इन देशों में लोगों को 4 लाख से ज्यादा वेतन दिया जाता है

दुनियाभर में 3 देश ऐसे हैं जहां के नागरिकों को सबसे ज्यादा वेतन दी जाती है। आपको बता दें कि इनकी औसत मासिक वेतन 4 लाख रुपये से भी अधिक है। स्विट्जरलैंड  में 4,98,567 रुपये, सिंगापुर के लोगों को 4,08,030 प्रतिमाह वेतन और लक्जमबर्ग में नागरिकों को औसत मासिक सैलरी 4,10,156 रुपये तक प्रति माह सैलरी पाते हैं।

इन देशों के मासिक वेतन का लिस्ट

स्विट्जरलैंड- $6,096

लक्ज़मबर्ग- $5,015

सिंगापुर-$4,989

यूएसए-$4,245

आइसलैंड-$4,007

कतर-$3,982

डेनमार्क-$3,498

यूएई-$3,498

नीदरलैंड-$3,494 

नॉर्वे-$3289

जर्मनी- $3,054

कनाडा-$2,997

यूके-$2,924

फिनलैंड- $2,860

ऑस्ट्रिया-$2,724

स्वीडन-$2,721

फ्रांस-$2,721

जापान-$2,427

दक्षिण कोरिया-$2,243(1,83,441रुपये)

सऊदी अरब- $2,002  First Updated : Monday, 01 May 2023