World Top Billionaires : लैरी फिंक हैं दुनिया के सबसे अमीरों में से एक, लेकिन लिस्ट में नहीं है नाम
BlackRock Inc. : लैरी फिंक मल्टीनेशनल इनवेस्टमेंट कंपनी BlackRock Inc. के मालिक हैं. यह विश्व की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है.
Larry Fink News : हम अक्सर खबरों में दुनिया से टॉप अमीर बिजनेसमैन के बार में देखते-सुनते हैं. दुनिया के बिलिनियन लिस्ट में एलन मस्क, बर्नार्ड अर्नाल्ट, जेफ बेजोस, बिल गेट्स व मार्क जुकरबर्ग सहित कई लोगों के नाम शामिल थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसे शख्स हैं जो आधे अमेरिका के मालिक हैं. हम बात कर रहे हैं अमेरिका स्थित मल्टीनेशनल इनवेस्टमेंट कंपनी ब्लैकरॉक इंक (BlackRock Inc.) के फाउंडर लैरी फिंक की. आगे हम आपको इनके बारे में और डिटेल्स बताएंगे.
कौन हैं लैरी फिंक
लैरी फिंक मल्टीनेशनल इनवेस्टमेंट कंपनी BlackRock Inc. के मालिक हैं. यह विश्व की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है. कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट 9.43 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. आपको बता दें कि यह आंकड़ा अमेरिका की जीडीपी का करीब आधा फीसदी है. जो कि दूसरे देशों की जीडीपी से कई गुना अधिक है. लैकी फिंक ने वर्ष 1988 में BlackRock Inc.) की नींव रखी थी. उन्हें शेयर बाजार में बहुत रुचि है और इस वजह से ही वे इस क्षेत्र में आ गए हैं.
कितना है कंपनी का बिजनेस
एसेट मैनेडमेंट कंपनी क्लाइंट्स से मिले सामूहिक फंड्स का शेयर बाजार या फिर दूसरे सेक्टर में निवेश करती है. इनमें अचल संपत्ति, बॉन्ड व स्टॉक आदि को शामिल हैं. मार्केट कैप के हिसाब से विश्व की सबसे बड़ी एप्पल में BlackRock Inc.) की 6.5 फीसदी पार्टनरशिप है. वहीं फेसबुक में 6.5 प्रतिशत, जेपी मोर्गन चेज में 6.5 फीसदी हिस्सेदारी और डॉयचे बैंक में 4.8 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा अल्फाबेट इंक में कंपनी की 4.48 स्टैक है. जानकारी के अनुसार अप्रैल में लैरी फिंक की कुल संपत्ति 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर दर्ज की गई थी.