Paytm-Zomato Big deal: दिग्गज फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) ने Paytm के साथ बड़ी डील की है. कंपनी ने पेटीएम का एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस खरीदने का ऐलान किया है. जानकारी के मुताबिक यह डील 2,048 करोड़ रुपये में होगा. जोमैटो ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए इसकी जानकारी दी है. इस डील को लेकर पेटीएम ने कहा कि इस लेन-देन से कंपनी को मुनाफ़ा होगा और नकद आय से उसकी बैलेंस शीट मजबूत होगी. वहीं इस डील को लेकर जोमैटो का कहना है कि इससे उसका कारोबार बढ़ेगा.
Paytm के साथ हुई इस डील को लेकर शेयरधारकों को लिखे पत्र में ज़ोमैटो ने कहा कि इस अधिग्रहण से अगले दो वर्षों में उसके गैर-प्रमुख व्यवसायों से होने वाले राजस्व में तीन गुना से अधिक की वृद्धि होगी. इस सौदे से जोमैटो को अपने ग्राहक आधार को बढ़ाने और अपनी सेवाओं को विविध बनाने में मदद मिलेगी. इस डील से जोमैटो को अपने कारोबार को बढ़ाने के साथ-साथ नए क्षेत्रों में विस्तार करने में मदद मिलेगी.
Paytm और Zomato में टिकटिंग बिजनेस को लेकर डील हुई है. जोमैटो ने Paytm का एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस खरीदा है. यह डील ₹2,048 करोड़ में हुआ है. जोमैटो और पेटीएम के बीच हुई डील में लगभग 280 मौजूदा कर्मचारी भी शामिल होंगे. ओसीएल ने एक बयान में कहा, “इस स्थानांतरण में मनोरंजन टिकटिंग व्यवसाय के लगभग 280 मौजूदा कर्मचारी भी शामिल होंगे.” उन्होंने कहा कि इस लेनदेन से पेटीएम को फायदा होगा और नकद आय से बैलेंस शीट और ज्यादा मजबूत होगी.
गौरतलब है कि पेटीएम साल 2017 से बुकमायशो का सबसे करीबी प्रतिस्पर्धी रहा है. वहीं अब अपने 'टिकटन्यू' प्लेटफॉर्म को बेचकर जोमैटो को अपनी बाजार हिस्सेदारी सौंप देगा जिसके लिए डील भी हो गया है. पेटीएम मूवी टिकट के साथ-साथ ही अपने 'इनसाइडर' प्लेटफॉर्म को भी बेच देगा, जो लाइव इवेंट के लिए टिकटों को संभालता है.
बता दें कि पेटीएम ने अपना मूवी टिकटिंग बिजनेस इन-हाउस ही बनाया और 2017 और 2018 के बीच 2.68 बिलियन रुपये में इनसाइडर और टिकटन्यू का अधिग्रहण किया है. हालांकि, जनवरी में भारत के केंद्रीय बैंक द्वारा अपनी बैंकिंग इकाई को बंद करने के आदेश के बाद, पेटीएम अब इन व्यवसायों से बाहर निकलकर अपने मुख्य भुगतान और वित्तीय सेवा परिचालन पर ध्यान केंद्रित कर रही है. First Updated : Thursday, 22 August 2024