Zomato : ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने किया अनोखा ट्वीट, अंकिता के चक्कर में कंपनी हुई परेशान

Zomato-Ankita : जोमैटो ने अपने ट्वीट में लिखा कि भोपाल से अंकिता प्लीज अपने एक्स-बॉयफ्रेंड को कैश ऑन डिलीवरी पर खाना भेजना बंद करें.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Zomato-Ankita News : सोशल मीडिया के इस दौर में लोग घर बैठे ही अधिकतर काम करते हैं. आज एक क्लीक में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीदरी भी हो जाती है. वहीं खाना घर पर मंगवाना भी आसान हो गया है. देश में ऑनलाइ फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो का बड़ी संख्या में लोग इस्तेमाल करते हैं. इस पर अपनी पंसद के किसी भी पकवान को हम मंगवान सकते हैं. इन दिनों कंपनी अपने एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है.

क्या है मामला

जोमैटो ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के एक ट्वीट किया. दरअसल भोपाल में रहने वाली अंकिता नाम की एक युवती बार-बार जोमैटो पर ऑर्डर कर रही है. अंकिता ने अपने एक्स के लिए कई बार खाना ऑर्डर किया. लेकिन हर बार खाना ऑर्डर कैश ऑन डिलीवरी मोड पर किया गया है. लेकिन उसके एक्स ने हर बार ऑर्डर लेने से मना कर दिया. जिसके बाद कंपनी ने अंकिता के अकाउंट में कैश ऑन डिलीवरी मोड को बंद कर दिया. अब लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

ट्वीट हुआ वायरल

जोमैटो ने अपने ट्वीट में लिखा कि भोपाल से अंकिता प्लीज अपने एक्स-बॉयफ्रेंड को कैश ऑन डिलीवरी पर खाना भेजना बंद करें. यह तीसरी बार है जब वो पेमेंट करने से मना कर रहा है. कंपनी का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने लिखा कि अंकिता ने एक्स-बॉयफ्रेंड को परेशान करने का गजब तरीका है. वहीं एक ने लिखा अंकिता ने तो एक्स के साथ अलग ही लेवल का खेला कर दिया है. हालांकि कई ऐसे भी हैं जिन्होंने इसे कंपनी का मार्केटिंग स्टंट बताया है.

calender
03 August 2023, 05:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो