Zomato Maternity Insurance Plan : भारत की दिग्गज ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) अपने ग्राहकों के लिए हमेशा नई-नई सर्विस को शुरू करती है. देश भर में लोग जोमैटो के जरिए फूट आइटम ऑर्डर करते हैं. इस बीच कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़ी योजना का ऐलान किया है. दरअसल जोमैटो ने महिला डिलीवरी पार्टनर्स को दिवाली से पहले तोहफा दिया है. उनके लिए मैटरनिटी इंश्योरेंस प्लान की शुरुआत की है. इसके तहत महिला वर्कर्स को प्रेगनेंसी में कई सारे लाभ दिए जाएंगे.
जोमौटो ने महिला डिलीवरी पार्टनर्स के लिए मैटरनिटी इंश्योरेंस प्लान को पेश किया है. कंपनी ने बताया कि इसके तहत वह अपनी फीमेल डिलीवरी पार्टनर्स को प्रेगनेंसी, बच्चे के जन्म और उससे जुड़े सभी खर्च को उठाएगी. इससे उन्हें गर्भावस्था के दौरान वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाएगी. इस प्लान को देने के लिए जोमैटो ने ACKO के साथ डील की है.
मैटरनिटी इंश्योरेंस प्लान का लाभ कुछ ही वर्कर्स को मिलेगा.इसमें वह महिला कर्मचारी शामिल हैं जिन्हें प्लेटफॉर्म से जुड़े 60 दिन से ज्यादा का समय हो गया है. साथ ही उन्होंने 1000 से अधिक डिलीवरी के आंकड़ों को पूरा कर लिया है. आपको बता दें कि कंपनी इंश्योरेंस प्लान के तहत दो बच्चों के सामान्य या सिजेरियन डिलीवरी के खर्च को कवर करेगी. इसमें मिसकैरेज या अबॉर्शन को भी जोड़ा गया है.
कंपनी सामान्य बर्थ पर 25,000 रुपये, सिजेरियन पर 45,000 रुपये तक का इंश्योरेंस देगी. वहीं अबॉर्शन और मिसकैरेज के मामले पर महिलाओं को 40,000 रुपये तक का इंश्योरेंस कवर करेगी. जोमैटो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश रंजन ने कहा कि इस तरह का प्लान पेश करेक हम गिग वर्कर्स को गर्भावस्था के दौरान वित्तीय मदद प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं. First Updated : Thursday, 26 October 2023