'उम्मीद है भारत जल्द टैरिफ में कटौती करेगा', ट्रंप को क्यों है ये विश्वास?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि भारत जल्द अपने टैरिफ दरों को रिवाइज्ड करेगा. इससे पहले उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल से भारत पर जवाबी टैरिफ दरें लागू हो जाएंगी. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि भारत हम पर हैवी ड्यूटी लगाता है. आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते... लेकिन वे सहमत हो गए हैं. वे अब अपने टैरिफ में कटौती करना चाहते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति इन दिनों टैरिफ को लेकर लगातार कई देशों पर हमला बोल रहे हैं. कनाडा, चीन, यूरोप और भारत समेत दुनियाभर के कई देश ऐसे हैं, जिनपर ट्रंप ने ज्यादा टैरिफ वसूलने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं उन्होंने समान टैरिफ लगाने की धमकी भी दी है. चीन, कनाडा और मैक्सिको के कई उत्पादों पर अब तक समान टैरिफ दरें लागू भी कर चुके हैं. इस बीच ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि भारत अमेरिका के सामानों पर टैरिफ दरों को कम करेगा.
2 अप्रैल से जवाबी शुल्क लागू हो जाएंगे
एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि मुझे विश्वास है कि भारत संभवतः उन टैरिफों को काफी हद तक कम करने जा रहा है. लेकिन 2 अप्रैल को हम उनसे वही टैरिफ वसूलेंगे जो वे हमसे वसूलते हैं. इससे पहले ट्रंप ने घोषणा की थी कि अमेरिकी आयातों पर हाई टैरिफ लगाने वाले देशों के विरुद्ध 2 अप्रैल से जवाबी शुल्क लागू हो जाएंगे. यह घटना ट्रंप के उस दावे के कुछ ही दिनों बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत टैरिफ कम करने पर सहमत हो गया है. उन्होंने आगे कहा था कि आखिरकार कोई तो उन्हें उनके किए की पोल खोल रहा है.
भारत टैरिफ किंग- ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि भारत हम पर हेवी ड्यूटी लगाता है. आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते... लेकिन वे सहमत हो गए हैं. वे अब अपने टैरिफ में कटौती करना चाहते हैं, क्योंकि अब कोई तो उनके किए की पोल खोल रहा है. इससे पहले, ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ व्हाइट हाउस में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में व्यापार बाधाओं पर चर्चा करते हुए भारत को 'टैरिफ किंग' और 'बड़ा दुरुपयोगकर्ता' बताया था तथा भारत को व्यापार करने में आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला था. ट्रंप ने भारत के साथ लगभग 100 बिलियन डॉलर के व्यापार घाटे की ओर भी ध्यान दिलाया तथा दीर्घकालिक व्यापार असंतुलन को दूर करने के लिए वार्ता की घोषणा की.
कैरोलिन लेविट ने दिखाया टैरिफ चार्ट
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारत की आलोचना करते हुए दावा किया कि भारत अमेरिकी शराब पर 150 प्रतिशत और कृषि उत्पादों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाता है. उन्होंने कहा कि मेरे पास एक चार्ट है जो सिर्फ़ कनाडा ही नहीं, बल्कि सभी जगह टैरिफ दिखाता है. अगर आप कनाडा को देखें,तो अमेरिकी पनीर और मक्खन पर लगभग 300 प्रतिशत टैरिफ है. आप भारत को देखें, जहां अमेरिकी शराब पर 150 प्रतिशत टैरिफ है. क्या आपको लगता है कि इससे केंटकी बॉर्बन को भारत में निर्यात करने में मदद मिल रही है? मुझे ऐसा नहीं लगता. उन्होंने कहा कि भारत से कृषि उत्पादों पर भी 100 प्रतिशत टैरिफ है.