"I Love You" कहकर जबरन रंग लगाया, TV एक्ट्रेस ने को-स्टार पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

मुंबई में एक होली पार्टी के दौरान टीवी एक्ट्रेस ने अपने सह-कलाकार पर जबरदस्ती रंग लगाने और अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस के मुताबिक, आरोपी नशे में था और उसने रंग लगाने के बहाने उनके गालों पर हाथ फेरा, जबरन "I love you" कहा और धमकी दी "देखते हैं तुम्हें मुझसे कौन बचाएगा".

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

मुंबई में होली पार्टी के दौरान एक टीवी एक्ट्रेस के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. एक्ट्रेस ने अपने को-स्टार पर नशे में जबरदस्ती रंग लगाने और अनुचित तरीके से छूने का आरोप लगाया है. यह घटना एक एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा आयोजित रूफटॉप पार्टी में हुई, जहां कई लोग मौजूद थे.  

एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में बताया कि जब वह वहां से बचने के लिए एक स्टॉल के पीछे छिप गईं, तब आरोपी ने उन्हें ढूंढकर जबरदस्ती रंग लगाया. इतना ही नहीं, उसने उनके गालों पर रंग लगाते हुए कहा, "I Love You" और धमकी भरे लहजे में बोला, "देखते हैं तुम्हें मुझसे कौन बचाएगा".

स्टॉल के पीछे छिपने पर भी नहीं बच पाई एक्ट्रेस  

पीड़िता के अनुसार, आरोपी पूरी तरह नशे में था और जबरदस्ती उनके करीब आने की कोशिश कर रहा था. उसने अपना चेहरा छिपाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने जबरन उनके गालों पर रंग लगाया और अनुचित तरीके से छूने की कोशिश की. इस दौरान एक्ट्रेस बुरी तरह डर गई और उन्होंने आरोपी को धक्का देकर खुद को बचाया.  

दोस्तों ने किया विरोध

एक्ट्रेस ने बताया कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने अपने दोस्तों को इसकी जानकारी दी. जब उनके दोस्तों ने आरोपी का विरोध किया, तो उसने उन्हें भी धक्का दे दिया. इसके बाद सभी ने मिलकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने शुरू की जांच

इस मामले में मुंबई पुलिस ने एक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया है. पुलिस का कहना है कि सभी गवाहों के बयान लिए जा रहे हैं और जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.  

calender
16 March 2025, 12:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो