UP: दोहरे हत्याकांड से सनसनी, प्रेम प्रसंग में सिपाही ने दो लोगों को उतारा मौत के घाट
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में एक खौ़फनाक दोहरी हत्या का मामला सामने आया है. यहां दो व्यक्तियों की चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस अपराध के पीछे प्रेम संबंधों का मामला बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपी सिपाही और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

यूपी के लखनऊ स्थित काकोरी इलाके में दो लोगों की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी सिपाही और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी की हुई पहचान
जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान महेंद्र कुमार के रूप में हुई है. आरोपी उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है, जो लखीमपुर जिले में तैनात है. 2018 में महेंद्र की शादी दीपिका से हुई थी. उसकी पत्नी का पहले से मनोज नामक शख्स से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
सिपाही महेंद्र कुमार को अपनी पत्नी के प्रेम संबंध के बारे में पता चला तो वह गुस्सा गया. इसके बाद उसने अपनी पत्नी को प्रेमी के पास चले जाने के लिए कहा. फिर महेंद्र से उसे अपने प्रेमी को बुलाने के लिए कह दिया. दीपिका की कॉल के बाद मनोज अपने एक दोस्त के साथ उससे मिलने के लिए पहुंचा.
धारदार हथियार से हमला
जानकारी के अनुसार, महेंद्र पहले से ही घात लगाकर बैठा हुआ था. उसने मनोज और उसके दोस्त पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस जानलेवा हमले में दोनों की मौत हो गई और आरोपी मौके से भाग निकले. सूचना मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई.
एक का गला कटा दूसरे की कलाई कटी
घटनास्थल पर दोनों खून से लथपथ पड़े हुए थे. एक का गला कटा हुआ था, जबकि दूसरे की कलाई कटी हुई थी. परिजनों ने दोनों के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. पुलिस ने लोगों को समझाकर तो मामला शांत हुआ. इसके बाद दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मृतकों के परिजनों की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी सिपाही और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.