लंडन वाला कार्डियोलॉजिस्ट बन फर्जी डॉक्टर ने ली 7 लोगों की जान, मिशनरी अस्पताल में डरावना मेडिकल घोटाला
MP Fake doctor: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक फर्जी डॉक्टर ने खुद को ब्रिटिश हृदय विशेषज्ञ बताकर निजी मिशनरी अस्पताल में सर्जन की नौकरी हासिल कर ली. आरोप है कि इस नकली डॉक्टर ने कई मरीजों का ऑपरेशन किया, जिनमें से सात की मौत हो गई.
MP Fake doctor: मध्य प्रदेश के दमोह जिले मे एक फर्जी डॉक्टर ने खुद को ब्रिटेन के मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ बताकर प्राइवेट मिशनरी अस्पताल में नौकरी पा ली. वहां उसने सात मरीजों की जान ले ली. आरोपी की पहचान नरेंद्र विक्रमादित्य यादव के रूप में हुई है, जो "डॉ. एन जॉन केम" के नाम से खुद को पेश कर रहा था. बिना किसी वैध चिकित्सा डिग्री के वह अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट के तौर पर ऑपरेशन कर रहा था. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने कहा, "हमें शिकायत मिली थी... यह एक गंभीर शिकायत है." जांच के बाद अस्पताल से सभी दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं.