सड़क पर चल रही युवती के साथ सरेआम यौन शोषण, फिर भागा आरोपी; कैमरे में कैद हुआ Video
बेंगलुरु के बीटीएम लेआउट इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति ने महिला के साथ यौन उत्पीड़न किया और घटना के बाद भाग गया. सीसीटीवी में आरोपी को महिला को छूते हुए देखा गया. पुलिस ने बताया कि फिलहाल कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन आगे की जांच जारी है.

बेंगलुरु में एक महिला के साथ एक अज्ञात व्यक्ति ने यौन उत्पीड़न किया, जो घटना के तुरंत बाद मौके से भाग गया. ये घटना कर्नाटक की राजधानी के बीटीएम लेआउट इलाके में हुई. घटना का वीडियो, जो घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
सीसीटीवी में क्या देखा गया?
सीसीटीवी में एक व्यक्ति संकरी गली में दो महिलाओं के पास जाता हुआ दिखाई देता है. सड़क सुनसान दिखाई दे रही है और सड़क के एक तरफ कई दोपहिया वाहन खड़े हैं. जैसे ही वो व्यक्ति पीछे से दो महिलाओं के पास आता है, वो महिलाओं में से एक को छूता हुआ दिखाई देता है. जिसके बाद वो वहां से भाग जाता है.
Karnataka Law and Order.
— Political Kida (@PoliticalKida) April 6, 2025
A woman was molested in #Bengaluru’s BTM Layout on April 4. CCTV footage shows a man following two women, groping one, and fleeing. pic.twitter.com/S1AILbqmzR
मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं
पुलिस के अनुसार, इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. पुलिस ने कहा है कि अगर पीड़िता खुद आगे नहीं आती है तो वो खुद ही औपचारिक शिकायत दर्ज कर लेगी और फिर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज करेगी. लेकिन इस मामले में आगे की जांच जारी है.