दिल्ली में सरेआम व्यक्ति ने प्रेमिका पर चाकू से किया हमला, खुद भी किया आत्महत्या का प्रयास
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका को सरेआम चाकू से गोद दिया. यहीं नहीं, इसके बाद उसने खुद को भी चाकू मार लिया. फिलहाल, दोनों का उपचार चल रहा है.

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली की सड़कों पर एक बड़ी घटना देखने को मिली है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका को सरेआम चाकू से गोद दिया. इसके बाद खुद को भी चाकू मार लिया. उक्त घटना रविवार रात साढ़े नौ बजे दिल्ली कैंट क्षेत्र के किरबी प्लेस बस स्टॉप पर घटी थी.
अस्पताल में चल रहा उपचार
पुलिस के मुताबिक, अमित (20 वर्षीय) और लड़की (19 वर्षीय) पिछले एक साल से दोस्त हैं. दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ और दोनों में मनमुटाव हो गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बुलाया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की को चाकू मारा गया. उसकी गर्दन और पेट के बाएं हिस्से में चोटें आई है. इस मामले में दिल्ली कैंट पुलिस थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
घटना का वीडियो
रिपोर्ट के अनुसार, घटना का कथित 45 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में पुरुष और महिला खून से लथपथ हालत में सड़क के डिवाइडर पर बैठे हुए दिख रहे हैं. साथ ही चारों ओर भीड़ जमा है.