बदसलूकी, फिर जबरन मुंह में डाली गई गंदगी... ओडिशा में आदिवासी महिला के साथ क्रूरता
ओडिशा के बोलांगीर जिले के मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. 20 साल की आदिवासी युवती के साथ युवक ने पहले छेड़छाड़ की और फिर उसके मुंह में जबरन (मानव) मल डाल दिया. घटना को लेकर आदिवासी समुदाय रोष प्रकट कर रहे हैं.
Crime news: ओडिशा के बोलांगीर जिले से दुर्व्यवहार और हिंसा की घटना सामने आई हैं. महिला के साथ सिर्फ बदसलूकी नहीं बल्कि उसके मुंह के अंदर जबरदस्ती (मानव) मल डाला गया. कहा जा रहा है कि आरोपी युवक ने 20 साल की महिला पर हमला और छेड़खानी की. दुर्व्यवहार का ये मामला बंगामुंडा थाना क्षेत्र के जूराबंधा गांव का है. मामले को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी गई.
विरोध जताने पर किया दुर्व्यवहार
महिला ने बताया कि आरोपी महिला के खेत से ट्रैक्टर ले जा रहा था. जिसकी वजह से खेत में लगी फसल को नुकसान पहुंच रहा था. ऐसे में जब महिला ने इसका विरोध जताया तो आरोपी ने उस महिला के साथ मारपीट करना शुरु कर दिया और जबरदस्ती उसके मुंह में मानव मल डालने की कोशिश की गई.
आरोपी की तलाश जारी
इतना ही नहीं, बताया जा रहा है कि आरोपी ने महिला के गाली-गलौज करते हुए उसकी जाति पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की. जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. इस मामले की शिकायत महिला ने बंगोमुंडा थाना में दर्ज कराई. वहीं, अब पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. मामले को लेकर कांटाबांजी एसडीपीओ गौरांग चरण साहू ने बताया कि पीड़िता की ओर से मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है. आरोपी फरार है, लेकिन उसे पकड़ने के लिए कोशिश की जा रही हैं. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
घटना पर आदिवासियों में रोष
इस मामले पर विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद निरंजन बिसी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे आदिवासियों में रोष है. इस मामले पर स्थानीय आदिवासी संगठन न्याय की मांग उठा रहा है. दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. इसके साथ ही उन्होंने चेताया भी है कि यदि प्रशासन तुरंत कार्रवाई नहीं करता तो वो सब मिलकर आंदोलन करेंगे.
वहीं इस पूरी घटना की स्थानीय समाजसेवी अजीत जोशी ने निंदा की है और दोषी को सख्त सजा देने की मांग की है. उन्होंने जिला प्रशासन से आरोपी को फौरन गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना बर्दाश्त के लायक नहीं है और दोषी शख्स को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.