Hariyana Gurugram: पुलिस से बचने के लिए 400 किलोमीटर पैदल चला आरोपी, तीन साल की बच्ची से रेप करने का है आरोप

Hariyana Gurugram: गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके ऊपर तीन साल की बच्ची से रेप करने का आरोप है. इस आरोपी ने बच्ची के साथ जनवरी के महीने में दुष्कर्म किया था.

calender

Hariyana Gurugram: हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो तीन साल की बच्ची से रेप करने का आरोपी है, और रेप करने के बाद यह 9 महीने से फरार चल रहा था. आरोपी के खिलाफ जनवरी में पॉक्सो एक्ट के तहत बादशाहपुर थाने  में एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस ने बताया की आरोपी को पकड़ने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.  इसने पुलिस को चकमा देने के लिए गुरुग्राम से मध्यप्रदेश तक 400 किलोमीटर तक की पैदल यात्रा की. ताकि पुलिस इस आरोपी की लोकेशन न ट्रेस कर पाए. 

5 हजार रुपए का था इनाम

गुरुग्राम पुलिस के एसपी प्रियांशु दीवान के अनुसार , आरोपी  ड्रे उर्फ गोविंद मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में मजदूरी कर रहा था. पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मोस्ट वॉण्टेड क्रिमिनल है. उसपर 5 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया था. पुलिस उसकी काफी समय से तलाश कर रही थी. 

आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने बताया की वह मजदूरी का काम करता था.  और वहां एक झुग्गी में रहता था. जहां 12 जनवरी को पड़ोस में रहने वाली तीन साल की बच्ची का पिता जब अपने काम पर गया था, तब उसने मौका पाकर रेप किया था. इसके साथ ही उसने बताया कि वो पुलिस से बचना चाहता था. जिसके लिए गांव तक पैदल चलकर जाने का निर्णय लिया. पूरे रास्ते में किसी तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट  में सवार नहीं हुआ.  पुलिस का कहना है कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. आगे की पूछताछ के लिए कोर्ट से कस्टडी की मांग की जाएगी. 

फरीदाबाद और मध्य प्रदेश में दर्ज हैं 2 एफआईआर 

गुरुग्राम पुलिस के एसीपी दीवान ने बताया कि 'आरोपी पर गुरुग्राम, फरीदाबाद के अलावा मध्य प्रदेश में भी 2 एफआईआर दर्ज हैं. फरीदाबाद में साल 2020 में आरोपी ड्रे ने अपनी पत्नी पर जनलेवा हमला किया था. पुलिस द्वारा इसके ऊपर तब धारा 307 के तहत एफआईआर दर्ज की गई  थी, और उसे गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन ये कोर्ट में पेशी के दौरान फरार हो गया था. मध्य-प्रदेश में उस पर मारपीट लड़ाई झगड़े करने का आरोप है. First Updated : Friday, 06 October 2023