PM मोदी की फटकार के बाद वाराणसी गैंगरेप मामले में एक्शन में यूपी पुलिस, DCP मीणा को हटाया गया

Varanasi Gangrape Case: PM मोदी की फटकार के बाद वाराणसी गैंगरेप केस में बड़ा एक्शन लेते हुए यूपी पुलिस ने डीसीपी चंद्रकांत मीणा को पद से हटा दिया है. उन्हें डीजीपी कार्यालय में स्थानांतरित कर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है. यह कार्रवाई पांडेयपुर की एक छात्रा से हुए गैंगरेप मामले में लापरवाही के चलते हुई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Varanasi Gangrape Case: वाराणसी में एक छात्रा के साथ हुए दिल दहला देने वाले गैंगरेप मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाराजगी के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. यूपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वरुणा जोन के डीसीपी चंद्रकांत मीणा को उनके पद से हटा दिया है. डीसीपी मीणा को अब डीजीपी कार्यालय में स्थानांतरित कर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है. यह कदम सीधे तौर पर पीएम मोदी की सख्त प्रतिक्रिया के बाद उठाया गया है.

दरअसल, पांडेयपुर की रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा के साथ कई दिनों तक गैंगरेप की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था. इस मामले में अब तक कई आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे थे. प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे के दौरान उन्होंने इस जघन्य अपराध को लेकर अधिकारियों से सीधे पूछताछ की और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.

पीएम मोदी ने रनवे पर ही मांगी रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब हाल ही में वाराणसी दौरे पर पहुंचे, तो एयरपोर्ट पर ही उन्होंने इस संवेदनशील मामले पर अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की. उन्होंने रनवे पर ही मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी एस राजलिंगम से इस मामले को लेकर जानकारी ली. पीएम मोदी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दी जाए.

डीसीपी मीणा पर गिरी गाज

पीएम मोदी की नाराजगी के बाद यूपी पुलिस हरकत में आई और डीसीपी चंद्रकांत मीणा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया. अब उन्हें डीजीपी कार्यालय भेजकर प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. माना जा रहा है कि वाराणसी पुलिस की लापरवाही और धीमी कार्रवाई के चलते यह फैसला लिया गया है.

23 लड़कों की हवस का शिकार बनी 19 साल की लड़की

लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि 29 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक अलग-अलग स्थानों पर उसके साथ गैंगरेप किया गया. छात्रा का आरोप है कि 23 लड़कों ने उसे नशा देकर बारी-बारी से अपनी हवस का शिकार बनाया. शुरुआत हुक्का बार से हुई, फिर होटल, गाड़ी और अन्य जगहों पर भी उसके साथ दरिंदगी हुई.

19 वर्षीय छात्रा की मां की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में 12 नामजद और 11 अज्ञात आरोपियों के नाम शामिल हैं. अब तक पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी 10 अभी भी फरार हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी फरार आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

calender
15 April 2025, 01:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag