लड़की की कटी हुई लाश के सामने दो दिन तक सिगरेट फूंकता रहा बॉयफ्रेंड, खौफनाक प्रेमी की कहानी सुन कांप जाएगी रूह
Bengaluru Vlogger Murder: प्रेमिका की हत्या करने और लाश के सामने बैठकर सिगरेट पीने की खौफनाक वारदात का मामला सामने आया है. पुलिस मामले में तेजी से छानबीन कर आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. जिस लड़की की हत्या हुई वह सोशल मीडिया पर व्लाग बनाती थी.
Bengaluru Vlogger Murder: बेंगलुरु में असम की व्लॉगर माया गोगोई की हत्या के मामले में एक नया खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में यह सामने आया है कि हत्या का मुख्य संदिग्ध और माया का बॉयफ्रेंड आरव हनोय ने उसकी लाश के साथ दो दिन बिताए थे. पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार को बेंगलुरु के इंदिरानगर थाना क्षेत्र में घटित हुई.
माया गोगोई की हत्या बेंगलुरु के एक सर्विस अपार्टमेंट में हुई थ, जहां आरव और माया शनिवार (23 नवंबर) को चेक-इन किए थे. कुछ समय साथ बिताने के बाद आरव ने माया पर चाकू से हमला किया. जांच के दौरान यह सामने आया कि आरव ने माया की लाश के साथ दो दिन बिताए थे. पुलिस के अनुसार, आरव ने इस दौरान अधिकतर समय सिगरेट पीते हुए बिताया और माया की लाश को छोड़ने की कोई कोशिश नहीं की.
इस मामले की छानबीन के लिए पुलिस ने दो टीमें बनाई हैं और आरोपित की तलाश के लिए केरल और अन्य स्थानों में छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने सर्विस अपार्टमेंट से सीसीटीवी फुटेज और टैक्सी राइड की जानकारी भी इकट्ठा की है, जिसमें मंगलवार (26 नवंबर) को 8:19 बजे आरव को सर्विस अपार्टमेंट छोड़ते हुए देखा गया है.
आरव की तलाश में पुलिस की छापेमारी
माया और आरव के रिश्ते के बारे में पुलिस ने बताया कि दोनों पिछले छह महीने से सोशल मीडिया के जरिए जुड़े हुए थे,. माया अपनी बहन के साथ बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में रहती थी. पुलिस के मुताबिक, माया ने शुक्रवार (22 नवंबर) को अपनी बहन को बताया था कि वह ऑफिस पार्टी में जा रही है और उस दिन घर नहीं लौटेगी. अगले दिन शनिवार (23 नवंबर) को उसने फिर से अपनी बहन को संदेश भेजा था कि वह उसी रात भी पार्टी में जाएगी और घर वापस नहीं आएगी.
माया और आरव शनिवार को सर्विस अपार्टमेंट में चेक-इन करने के बाद, आरव ने चाकू और नायलॉन रस्सी खरीदी थी. शुरुआती जांच में यह पता चला है कि उसने माया को चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरव सर्विस अपार्टमेंट से बाहर निकलकर एक टैक्सी से बेंगलुरु के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (CBD) पहुंचा, और तब से उसका फोन बंद हो गया है.
क्या था पुलिस का शक?
पुलिस को अब यह शक है कि आरव माया की लाश को टुकड़े करने और उसे बाहर ले जाने का भी प्लान बना रहा था, लेकिन 23 से 26 नवंबर के बीच सर्विस अपार्टमेंट में किसी अन्य व्यक्ति को नहीं देखा गया. हालांकि, इस मामले में पुलिस का आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है.
माया गोगोई की हत्या ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर रिश्तों और आपराधिक गतिविधियों के बीच के खतरनाक रिश्तों को उजागर किया है. पुलिस की जांच अभी जारी है और आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है.