दिल्ली: 30 लाख उधार वसूलने आए हमलावरों ने की फायरिंग, कार में लगाई आग, छोड़ा नोट

दिल्ली के त्रिलोकपुरी में 8 लोगों के एक समूह ने शनिवार शाम को एक कार पर छह गोलियाँ चलाईं. इसके बाद कार को आग के हवाले कर दिया. ये हमलावर कार के मालिक संजय से 30 लाख रुपये उधार वसूलने आए थे. बाद में वे गोलियाँ चलाते हुए फरार हो गए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में एक कार पर आठ लोगों के एक समूह ने शनिवार शाम को छह गोलियाँ चलाईं और उसे आग के हवाले कर दिया. ये लोग कार के मालिक संजय नामक प्रॉपर्टी डीलर से 30 लाख रुपये का उधार वसूलने के लिए आए थे. 

 गोलियाँ चलाते हुए फरार हमलावार

अधिकारियों के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार ये हमलावर करीब 4 बजे त्रिलोकपुरी के मयूर विहार थाना क्षेत्र में पहुंचे. उन्होंने संजय की खाली एसयूवी पर गोलियां चलाईं, खिड़कियाँ तोड़ीं और फिर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की. इसके बाद वे गोलियाँ चलाते हुए फरार हो गए. 

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसके पिता ने उन हमलावरों को इलाके में आते देखा था. उन्होंने कहा कि हमलावरों ने संजय के खिलाफ कुछ बातें की और कार की खिड़कियां तोड़ीं. फिर उन्होंने पेट्रोल की बोतलें निकालीं, कार पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी. जब वे भाग रहे थे, तब भी वे हवा में गोलियाँ चला रहे थे.

धमकी भरा नोट

हमलावरों ने संजय को एक धमकी भरा नोट छोड़ा, जिसमें उसे चेतावनी दी गई थी कि वह 30 लाख रुपये का बकाया चुकता करे या फिर अपना सट्टा कारोबार बंद कर दे. नोट में यह भी लिखा था कि संजय के बेटे के बारे में उन्हें सब कुछ पता है और वह अपराधियों के संपर्क में है. अधिकारियों ने बताया कि संजय से पूछताछ की जा रही है और गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. मामले की जांच जारी है और हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

calender
05 April 2025, 08:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag