बैंक धोखाधड़ी का मामला; आरोपी ने पैसे छिपाए थे, पुलिस ने गड्ढा खोदा तो बरामद हुए 5,0000000

रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद चंडीगढ़ पुलिस इंस्पेक्टर समेत सभी छह आरोपियों को सोमवार को जेल भेज दिया जाएगा. दो मुख्य आरोपियों गौरव निवासी आरिफपुर खरखड़ी और रॉकी निवासी हसनपुर, जिला शामली को 25 मार्च को एक पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

क्राइम न्यूज. उत्तर प्रदेश के बागपत में एटीएम में जमा करने के लिए बैंक से निकाले गए 5.26 करोड़ रुपये गबन करने के मामले में मुख्य आरोपी रॉकी और गौरव से पुलिस ने रिमांड के चौथे दिन 5 करोड़ रुपये बरामद करा दिए हैं. गौरव ने यह धनराशि अपने गांव आरिफपुर खरखड़ी में स्थित घर में गड्ढा खोदकर दबाई थी, जबकि रॉकी ने यह धनराशि अपने गांव हसनपुर, जिला शामली में स्थित खेत में दबाई थी. रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद चंडीगढ़ पुलिस इंस्पेक्टर समेत सभी छह आरोपियों को सोमवार को जेल भेज दिया जाएगा.

दो मुख्य आरोपियों गौरव निवासी आरिफपुर खरखड़ी और रॉकी निवासी हसनपुर, जिला शामली को 25 मार्च को एक पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था. जांच में जब मुख्य आरोपी और चंडीगढ़ पुलिस के बीच मिलीभगत का पता चला तो चंडीगढ़ में मामला दर्ज किया गया. चंडीगढ़ पुलिस के एक इंस्पेक्टर, दो कांस्टेबल और मनीष निसाई जौहरी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

 वारंट पर बागपत लाया गया आरोपी

डीगढ़ जेल में बंद इंस्पेक्टर गौरव, रॉकी समेत छह आरोपियों को बी वारंट पर बागपत लाकर बागपत जेल में शिफ्ट कर दिया गया. इसके बाद पुलिस ने अदालत से पांच दिन का रिमांड हासिल कर छहों आरोपियों को जेल से लाकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. इनमें से पहले आरोपी मनीष निवासी जोहड़ी से चंडीगढ़ में छिपाकर रखे गए 50 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं. रविवार को शामली के हसनपुर गांव में रॉकी को पैसों से भरा एक थैला मिला, जिसे उसने अपने खेत में गड्ढा खोदकर दबा रखा था. आरिफपुर खरखरी में गौरव को घर में भूसे के नीचे गड्ढे में दबा हुआ रुपयों से भरा थैला मिला.

परिवार के सदस्य भी आरोपी बनाए गए 

एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि गबन के आरोपियों की निशानदेही पर पांच करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं, जिनकी गिनती की जा रही है. उन्होंने बाकी रकम मनोरंजन पर खर्च की और कुछ चंडीगढ़ पुलिस, दोस्तों और वकीलों को दे दी. आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा. इस मामले में गौरव और रॉकी के कई अन्य परिवार के सदस्यों को भी आरोपी बनाया जाएगा.

calender
07 April 2025, 03:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag