साली के प्यार में पागल जीजा...,रची खतरनाक साजिश, पत्नी को रास्ते से हटाया
पुलिस ने जांच पाया कि अंकित अपनी पत्नी से छुटकारा पाकर अपनी साली से शादी करना चाहता था. साली इस शादी के लिए राजी नहीं थी, इसलिए अंकित ने अपने दोस्त सचिन कुमार के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या करने की साजिश रची. उसने अपनी साली से शादी के लिए पत्नी को रास्ते से हटाने का फैसला किया.

UP News: साली के प्यार में पागल जीजा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक खतरनाक साजिश रच डाली, जिसका परिणाम उसकी पत्नी की हत्या के रूप में सामने आया. अंकित कुमार नामक युवक ने अपनी पत्नी किरन को रास्ते से हटाने के लिए एक दुर्घटना का रूप देकर उसकी हत्या करवा दी. इस मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब किरन के परिजनों ने जांच की मांग की और पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू की.
यह घटना 8 मार्च को नगीना देहात में घटी, जब अंकित अपनी पत्नी किरन (25 वर्ष) को ससुराल से बाइक पर लेकर लौट रहा था. रास्ते में उसने पत्नी को पेट्रोल डलवाने के बहाने सड़क किनारे खड़ा किया और खुद पेट्रोल पंप पर चला गया. उसी समय एक ईको कार ने किरन को जोरदार टक्कर मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
आरोपी पति ने थाने में दर्ज कराई थी FIR
अंकित ने पहले इसे एक दुर्घटना मानते हुए अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और किरन के परिवार ने अंकित पर शक जताया, तो पुलिस ने मामले की गहरी जांच शुरू की.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें अंकित और उसका दोस्त सचिन शामिल थे. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की. जांच में यह भी सामने आया कि अंकित और किरन की शादी को पांच साल हो चुके थे, लेकिन उनके कोई संतान नहीं थी. अंकित अपनी साली को पसंद करने लगा था, लेकिन साली ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. अंकित ने इस साजिश में अपने दोस्त को शामिल किया और उसे बच्चे न होने की बात कहकर मनाया. इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.