दिल्ली एयरपोर्ट पर 40 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद, 3 विदेशी गिरफ्तार

Cocaine seizure at Delhi Airport: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने 40 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन तस्करी का खुलासा करते हुए तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. ब्राजील की दो महिलाएं और केन्या के एक पुरुष को कोकीन से भरे कैप्सूल निगलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Cocaine seizure at Delhi Airport: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने 40 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. इस मामले में तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें ब्राजील की दो महिलाएं और केन्या का एक पुरुष शामिल है. यह कार्रवाई तस्करी के आरोप में की गई, जिनमें आरोपियों ने कोकीन से भरे कैप्सूल निगले थे.

पहले मामले में, 28 जनवरी को साओ पाउलो से पेरिस होते हुए दिल्ली पहुंचे एक 26 वर्षीय ब्राजीलियाई महिला यात्री को सीमा शुल्क अधिकारियों ने पकड़ा. पूछताछ के दौरान, यात्री ने बताया कि उसने अपने शरीर में कोकीन से भरे कैप्सूल छिपाए हैं. इसके बाद, उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सा प्रक्रिया के बाद 98 कैप्सूल निकाले गए. इन कैप्सूल से 866 ग्राम कोकीन बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 12.99 करोड़ रुपये थी.

ब्राजीलियाई महिला की गिरफ्तारी

सीमा शुल्क अधिकारियों ने 24 जनवरी को ब्राजील की एक और महिला यात्री को भी गिरफ्तार किया. इस महिला ने भी साओ पाउलो से पेरिस होते हुए दिल्ली यात्रा की थी. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने कोकीन से भरे कैप्सूल निगले हैं. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 100 कैप्सूल निकाले गए, जिनमें से 802 ग्राम कोकीन बरामद हुई, जिसकी कीमत 12.03 करोड़ रुपये थी.

केन्याई नागरिक की गिरफ्तारी

सीमा शुल्क विभाग ने 24 जनवरी को अदीस अबाबा से दिल्ली पहुंचे एक केन्याई नागरिक को भी पकड़ा. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने कोकीन से भरे कैप्सूल निगले थे. उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां 996 ग्राम कोकीन के 67 कैप्सूल निकाले गए. इन कैप्सूल्स की अनुमानित कीमत 14.94 करोड़ रुपये थी.

बड़ी तस्करी नेटवर्क की संभावना

सीमा शुल्क विभाग ने कहा कि यह मामला एक बड़े अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क का हिस्सा प्रतीत होता है, जो भारत में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था. विभाग ने इस तस्करी रैकेट के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का संकल्प लिया है. सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अब तक कुल 39.96 करोड़ रुपये की लगभग 2.66 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई है.

calender
09 February 2025, 01:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो