प्यार की आग में जली जिंदगियां: शिवा के साथ रहने के लिए रजिता ने अपने ही तीन बच्चों की दे डाली बलि 

Lust of love में अंधी हुई रजिता ने Humanity की सारी हदें पार कर दीं। पुराने सहपाठी शिवा से मिलकर उसका मोह इतना गहरा गया कि वह अपने ही तीन मासूम बच्चों की हत्यारिन बन बैठी। इस दर्दनाक घटना ने न केवल एक परिवार को उजाड़ दिया, बल्कि यह भी दिखा दिया कि Passionate love किस हद तक इंसान को अंधा कर सकता है।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

क्राइम न्यूज. यूपी के मेरठ में मुस्कान ने अपने पति सौरभ राजपूत को इसलिए मार डाला ताकि वो अपनी बाकी की जिंदगी अपने पुराने प्रेमी साहिल के साथ बिता सके. तेलंगाना के संगारेड्डी में इससे भी ज्यादा खतरनाक मामला सामने आया है. एक महिला ने 3 बच्चों को मार डाला. उसने बच्चों को इसलिए मारा ताकि वो अपने पूर्व क्लासमेट शिवा के साथ रह सके. ये दोनों 9वीं और 10वीं क्लास में साथ पढ़ते थे और कुछ समय पहले ही मिले थे. पुलिस ने इस मामले में 30 साल की महिला रजिता और उसके प्रेमी सूरू शिवकुमार को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने जो खुलासे किए हैं, उसने सभी को हैरान कर दिया है. पुलिस का कहना है कि शिवकुमार और रजिता की मुलाकात कुछ महीने पहले 10वीं क्लास के बैच के रीयूनियन में हुई थी.

सहपाठी पुनर्मिलन घातक हो गया

पुलिस का कहना है कि रजिता की शादी 2013 में चेन्नईय्या से हुई थी. चेन्नईय्या रजिता से उम्र में काफी बड़ा है जो 30 साल का है और वह 50 साल का है. माना जा रहा है कि दोनों के बीच उम्र का यह फासला अनबन की एक वजह हो सकती है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि रजिता और चेन्नईय्या में अक्सर लड़ाई होती रहती थी. इसी दौरान 6 महीने पहले 10वीं क्लास के बैच के रीयूनियन में रजिता की मुलाकात अपने पूर्व क्लासमेट शिवा से हुई. यही वो मौका था जिसकी वजह से दोनों के बीच पुराना प्यार फिर से पनपने लगा. दोनों के बीच रिश्ता मजबूत हुआ तो उन्होंने शादी करने का फैसला किया और नई जिंदगी शुरू करने के लिए रजिता ने अपने बच्चों को भी रास्ते से हटा दिया.

महिला ने अपने ही बच्चों की हत्या कर दी

दरअसल, शिवा ने रजिता के साथ रहने के लिए शर्त रखी थी कि वह उससे तभी शादी करेगा जब वह अपने बच्चों से अलग रहेगा. ऐसा करने के लिए, रजिता ने बच्चों को मारने की योजना बनाई ताकि वह एक नई जिंदगी शुरू कर सके. उसने 27 मार्च की शाम को शिवा को अपने फैसले के बारे में बताया. संगारेड्डी के एसपी परितोष पंकज ने कहा कि रजिता ने पूरी योजना के बारे में शिवा को बताया और वह सहमत हो गया. इसके बाद, रजिता ने एक तौलिये से अपने बच्चों का गला घोंट दिया और उन्हें एक-एक करके मार डाला. जब पानी का टैंकर चलाने वाला चेन्नईय्या देर रात घर लौटा, तो उसने पेट में दर्द होने का नाटक किया. रजिता ने कहा कि बच्चे भी बेहोश थे क्योंकि उसने उन्हें चावल और दही खिलाया था.

क्लासमेट कनेक्शन ने ले ली जान

पुलिस का कहना है कि जब रजिता और उसके पड़ोसियों ने दर्द के बारे में बताया तो वे उसे और सभी बच्चों को अस्पताल ले गए. अस्पताल स्टाफ को शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी गई. तब पूरा मामला सामने आया और रजिता ने खुद स्वीकार किया कि उसने ही बच्चों को मारा है. महिला के तीन बच्चों में एक 12 साल, दूसरा 10 और सबसे छोटा 8 साल का था. संगारेड्डी के इस केस और मेरठ के साहिल और मुस्कान केस में एक बात कॉमन है कि दोनों की मुलाकात क्लास रीयूनियन के चलते हुई थी. दोनों ही मामलों में प्रेमी-प्रेमिका जब सालों बाद मिले तो उनका पुराना प्यार फिर से जाग उठा और कहानी हत्या तक पहुंच गई..'

calender
04 April 2025, 01:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag