दिल्ली पुलिस की अब तक सबसे बड़ी कामयाबी, इस टॉप गैंगस्टर को मैक्सिको से दबोचा

Deepak Boxer News: गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान में लगी दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।पुलिस ने एफबीआई (FBI) की मदद से लॉरेंस बिश्रोई और गोल्डी बराड़ के खासमखास गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मैक्सिको में दबोच लिया है।

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • दिल्ली पुलिस की अब तक सबसे बड़ी कामयाबी हासिल की है। दीपक टॉप गैंगस्टर को मैक्सिको से पुलिस ने दबोचा।

Deepak Boxer News: गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान में लगी दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।पुलिस ने एफबीआई (FBI) की मदद से लॉरेंस बिश्रोई और गोल्डी बराड़ के खासमखास गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मैक्सिको में दबोच लिया है।

गैंगस्टर को दबोचा विदेश से 

Deepak Boxer News: गैंगस्टारों के खिलाफ अभियान में लगी दिल्ली पुलिस को लॉरेंस बिश्रोई और गोल्डी बराड़ के खासमखास गैंगस्टर को विदेश में दबोचने में सफलता हासिल की गई है।देश से फरार हुए टॉप गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने एफबीआई की मदद से मैक्सिको के पास से पकड़ा है।

दिल्ली पुलिस ने देश से बाहर जाकर पहली बार किसी गैंगस्टार को पकड़ा है।गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को एक या दो दिनों तक भारत लाया जा सकता है।दीपक बॉक्सर को पकड़ने के लिए 5 लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था।

बनवाया फर्जी पोसपोर्ट

दीपक बॉक्सर के खिलाफ रेड कॉनर नोटिस जारी किया गया था। दिल्ली पुलिस की जानकारी के मुताबिक दीपक बॉक्सर सिविल लाइंस इलाके में हुई एक बिल्डर की हत्या में वांछित था।

सिविल लाइंस में बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या के मामले में पुलिस दीपक बॉक्सर को तलाश कर रही थी।जानकारी के मुताबिक रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद से दिल्ली-एनसीआर का टॉप गैंगस्टर दीपक बॉक्सर गोगी गोरोह की कमान संभाल रहा था।

आपको बता दें कि दीपक बॉक्सर ने मुरादाबाद से रवि अंटिल के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया थ।दीपक बॉक्सर कोलकाता से फ्लाइट पकड़कर 29 जनवरी, 2023 को मौक्सिको फरार हो गया था। लॉरेंस बिश्रोई और गोल्डी बराड़ की सहायता से फर्जी पासपोर्ट की मदद से गैंगस्टर दीपक बॉक्सर देश से भाग गया था।

बिश्रोई चाहता था कि बॉक्सर विदेश से गिरोह का संचालन करें दीपक बॉक्सर एक 27 वर्षीय गैंगस्टर है।जो पूर्व सरगना जितेंद्र गोगी के सितंबर 2021 में जाने के बाद गोगी गिरोह का नेतृत्व कर रहा था।जानकारी के मुताबिक पता चला है कि उसने 2016 में गोगी को हरियाणा में पुलिस हिरासत मुक्त कराया था।

calender
04 April 2023, 03:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो