Noida Crime News: नोएडा के एक प्राइवेट स्कूल में एक साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची से डिजिटल रेप का मामला सामने आया है. इस घिनौनी घटना का खुलासा तब हुआ जब बच्ची के पिता अपनी डरी-सहमी बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे.
बच्ची के पिता की शिकायत पर मासूम के साथ डिजिटल रेप करने के आरोप में एक हाउसकीपिंग कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया.
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी स्टाफ मेंबर 9 अक्टूबर को तीन वर्षीय लड़की को स्कूल के सीसीटीवी कवरेज से बाहर एक क्षेत्र में ले गया और उसका यौन उत्पीड़न किया. निठारी का रहने वाले आरोपी को कुछ महीने पहले ही कॉन्ट्रैक्ट पर काम पर रखा गया था.
जब बच्ची के माता-पिता ने देखा कि उस दिन स्कूल से लौटने के बाद बच्ची असामान्य रूप से शांत थी तो वे अपनी डरी-सहमी बेटी को डॉक्टर के पास ले गए. पूछने पर उसने पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द की शिकायत की. जिसके बाद डॉक्टर को जांच में पता चला कि उसके निजी अंग में कुछ डालकर छेड़छाड़ की गई है.
बच्ची ने बाद में अपने माता-पिता को बताया कि स्कूल में प्लेट बांटने वाले एक व्यक्ति ने उसके निजी अंगों में कुछ चुभाया जिसके बाद से ही उसके पेट में दर्द हो रहा है. बच्ची ने बताया कि आरोपी ने उसे धमकी दी थी की अगर वो किसी को कुछ बताएगी तो वो उसे मारेगा.
10 अक्टूबर को सेक्टर 20 पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई एक शिकायत में, बच्ची के पिता ने बताया कि एक निजी डॉक्टर, जिसने बच्ची की जांच की थी, ने उन्हें उसके निजी अंगों पर चोटों और संभावित उसके निजी अंग में कुछ डालकर छेड़छाड़ के बारे में सचेत किया है. उसके माता-पिता ने कहा कि घटना के बाद लड़की ने स्कूल जाने से इनकार कर दिया था.
नोएडा के डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि आरोपी पर बीएनएस धारा 65(2) (बलात्कार) और पोक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. वो स्कूल के हाउसकीपिंग विभाग में काम करता है. उसे 10 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया कि मामले के संबंध में स्कूल प्रबंधन से भी पूछताछ की जाएगी. पुलिस द्वारा जांच जारी है. स्कूल ने एफआईआर की एक प्रति मांगी है.
स्कूल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, स्कूल में जिस तरह की सुरक्षा और व्यवस्थाएं हैं, उन्हें देखते हुए, संबंधित घटना की संभावना नहीं है. पुलिस द्वारा जांचे गए सीसीटीवी फुटेज में अब तक कोई सबूत नहीं मिला है. हालांकि अभिभावकों और पुलिस का पूरा सहयोग किया जा रहा है. First Updated : Tuesday, 15 October 2024