उसे मत छोड़ना..,1.5 लाख न लौटाने पर युवती ने की आत्महत्या, आरोपी के खिलाफ छोड़ा सबूत

दिल्ली के उत्तम नगर में 22 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में उसने आकाश नामक युवक पर 1.5 लाख रुपये न लौटाने और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया. युवती ने दीवार पर आरोपी का मोबाइल नंबर भी लिखा और पुलिस से उसे "मत छोड़ना" की अपील की. घटना के समय परिजन बाहर थे. पुलिस ने IPC की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

दिल्ली के उत्तम नगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 22 साल की एक युवती ने आत्महत्या कर ली. इस घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है, क्योंकि मरने से पहले युवती ने अपने सुसाइड नोट में साफ लिखा कि उसका पैसा लौटाया जाए और आरोपी को छोड़ा न जाए. उसने अपनी आखिरी निशानी के तौर पर आरोपी का मोबाइल नंबर दीवार पर लिखा और खुद फांसी लगा ली.

घटना की जानकारी सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. युवती की पहचान एक बुटीक व स्कूल में सहायक के रूप में काम करने वाली महिला के तौर पर हुई है, जो अपनी मां, भाई और बहन के साथ किराए के मकान में रहती थी.

सुसाइड नोट में लिखी ये बात

पुलिस के अनुसार, यह घटना 29 मार्च की है जब उत्तम नगर में 22 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में उसने आकाश नामक युवक पर आरोप लगाया कि उसने उसके बार-बार कहने के बावजूद 1.5 लाख रुपये वापस नहीं किए. युवती ने दीवार पर उसका मोबाइल नंबर भी लिखा और सुसाइड नोट में साफ तौर पर लिखा, "उसे मत छोड़ना. वो और उसके परिवार वाले मुझे बहुत परेशान करते हैं. कृपया सख्त कार्रवाई करें."

बहन ने देखा शव

घटना के समय युवती की मां और भाई एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए राजस्थान गए हुए थे. अगली सुबह उसकी बहन पूजा ने जब दरवाजा खटखटाया और अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो उसने दूसरी चाबी से दरवाजा खोला और देखा कि उसकी बहन फांसी के फंदे से लटकी हुई थी. पूजा ने पुलिस को बताया कि आकाश अक्सर उसकी बहन को काम की जगह पर भी परेशान करता था, जिससे वह मानसिक तनाव में थी.

पुलिस ने दर्ज किया केस

पुलिस ने सुसाइड नोट और परिवार के बयान के आधार पर आकाश के खिलाफ IPC की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत केस दर्ज कर लिया है. आरोपी अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है.

calender
05 April 2025, 03:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag