ससुर की गंदी नीयत! पता चला बहू का अफेयर, फिर फिल्मी अंदाज में हुआ अंत

एक दिल दहला देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव में हुई, जब एक ससुर को अपनी बहू के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला. यह कहानी बिल्कुल किसी थ्रिलर फिल्म के आखिरी मोड़ जैसी है. ससुर को यह जानकारी मिली कि उसकी बहू का अपने ससुराल में ही किसी अन्य पुरुष से प्रेम संबंध है. जैसे ही यह राज ससुर के सामने आया, उसने ठान लिया कि वह इस संबंध को खत्म कर देगा.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

कुछ दिन पहले बिहार के कैमूर में चने के खेत में 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला था. यह एक हत्या का मामला लग रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. अब इस हत्या का रहस्य सुलझ गया है. उस व्यक्ति की हत्या उसकी बहू ने की थी. बहू ने अपना अपराध कबूल कर लिया. इसके बाद सून ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. यह घटना बधार गांव की है. 50 वर्षीय रामाशीष बिंद हत्याकांड में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

पुलिस ने मृतक की बड़ी बहू गुड़िया देवी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. उसे अदालत में पेश किया गया. वहां से उसे भभुआ जेल भेज दिया गया. ससुर बहू पर अनैतिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था. हत्या का मुख्य कारण यही था. अंततः तंग आकर गुड़िया देवी ने अपने ससुर की हत्या कर दी.

फिल्मी अंदाज में हुआ अंत

थानाध्यक्ष रूबी कुमारी ने घटनास्थल पर मिले रामाशीष बिंद के मोबाइल फोन का कॉल डिटेल्स निकलवाया. जांच से पता चला कि कॉल सुबह करीब पांच बजे की गई थी. यह कॉल अपराध को सुलझाने में महत्वपूर्ण साक्ष्य बन गयी. पुलिस पूछताछ में गुड़िया ने बताया कि उसका किसी अन्य लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मेरे ससुर को यह बात समझ आ गई. इसके बाद उसने अपनी पुत्रवधू पर उसके साथ अनैतिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया. बहू ने आपत्ति जताई. लेकिन वह सुन नहीं रहा था. गुड़िया ने अपनी सास और ननद को भी इस बारे में बताया. लेकिन वे गुड़िया का गलत आकलन कर रहे थे. गुड़िया का पति बाहर रहता था.

उसे नदी किनारे चने के खेत में ले गया

होली के दौरान गुड़िया अपनी मां के घर गई थी. लेकिन उसका ससुर उसे फोन कर मिलने के लिए दबाव डाल रहा था. अंततः गुड़िया ने उसे ख़त्म करने का निर्णय लिया. योजना के अनुसार, वह मंगलवार दोपहर 3 बजे मुखराव से रवाना हुई. शाम सात बजे उसके ससुर उसे बक्सर जिले के खीरी गांव ले जाने आए. उसके ससुर उसे नदी किनारे चने के खेत में ले गए. इस दौरान उसने गुड़िया के साथ यौन संबंध बनाए. जैसे ही गुड़िया को मौका मिला. अपने ससुर की हत्या कर दी. वहां से वह अपनी मां के घर आ गयी. कपड़े बदलने के बाद मैं अगले दिन दोपहर को मुखराव पहुंचा. उन्होंने अपने ससुर की मृत्यु का दुःख दूसरों के साथ साझा किया. पुलिस को संदेह है कि हत्या में अन्य लोग भी शामिल हैं. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.

calender
22 March 2025, 07:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो