score Card

MP: तीन नाबालिग समेत चार आदिवासी लड़कियों से गैंगरेप

एमपी के बालाघाट में 7 लोगों ने तीन नाबालिग समेत चार आदिवासी लड़कियों संग बलात्कार किया. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

मध्य प्रदेश के बालाघाट में तीन नाबालिग समेत चार आदिवासी लड़कियों के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है. ये घिनौना काम 7 लोगों ने किया. सातों ने बारी-बारी से लड़कियों के साथ बलात्कार किया. इसके बाद पीड़िताओं और परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया. 

शादी समारोह से लौट रहीं थीं लड़कियां

पुलिस के अनुसार, हट्टा क्षेत्र के एक गांव की 4 लड़कियां एक युवक के साथ शादी समारोह से वापस लौट रही थीं. इनका घर शादी वाले गांव से चार किलोमीटर दूर गांव में था. बताया जा रहा है कि लौटते वक्त रात के 1-2 बजे हुए थे.

जंगल में आरोपियों ने किया बलात्कार

इसी दौरान 2 मोटरसाइकिल पर सवार सात आरोपियों ने उनका पीछा किया. फिर लड़कियों के साथ मौजूद लड़के ने बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे डराया-धमकाया और पीटकर भगा दिया. इसके बाद सातों आरोपी युवतियों को जंगल में ले गए, जहां उनके साथ बलात्कार किया. इनमें नाबालिग पीड़िता 14,15 और 16 वर्ष की हैं. साथ ही, बालिग युवती 21 साल की है.

एक ही गांव के थे आरोपी

बता दें कि, सभी आरोपी लड़के एक ही गांव के थे. पीड़िताओं ने सभी की पहचान कर ली है. साथ ही पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कुछ पीड़ित लड़कियों की तबीयत बिगड़ी है, जिन्हें इलाज के लिए ले जाया गया है. 

calender
25 April 2025, 11:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag